logo-image

भारत में कोरोना के 61,537 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 21 लाख के करीब पहुंची

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में करीब 61 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

Updated on: 08 Aug 2020, 10:18 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में करीब 61 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ भारत में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 लाख के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 933 मरीजों की भी मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर कोविड 19 से मरने वालों की संख्या देश में अब 42 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का करेंगे उद्घाटन, 36 छात्रों से करेंगे बातचीत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 61,537 मामले सामने आए हैं और 933 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,88,612 हो गई है, जिसमें 6,19,088 सक्रिय मामले हैं. जबकि 42,518 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक भारत में 14,27,006 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. 

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 7 अगस्त तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,98,778 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.  

यह भी पढ़ें: Plane Crash Live: मरने वालों की संख्या 18 पहुंची, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी घटनास्थल जाएंगे

भारत में यह दूसरा दिन है जब एक दिन में 60 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. इससे पहले भारत में कोरोना वायरस ने शुक्रवार को एक दिवसीय सर्वाधिक वृद्धि का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुक्रवार को 62,538 मामले सामने आए थे. आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद से 20 लाख की संख्या तक पहुंचने में 190 दिन लगे हैं. जबकि कोरोना के मामलों की संख्या में दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है.