अलीबाबा (Alibaba) पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी

अमेरिका (America) जल्द ही चीन (China) को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीनी एप टिकटॉक (Tiktok) पर प्रतिबंध के बाद अब अलीबाबा (Alibaba) पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

अमेरिका (America) जल्द ही चीन (China) को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीनी एप टिकटॉक (Tiktok) पर प्रतिबंध के बाद अब अलीबाबा (Alibaba) पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Alibaba

Alibaba पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, चीन को बड़े झटके की तैयारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका (America) जल्द ही चीन (China) को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीनी एप टिकटॉक (Tiktok) पर प्रतिबंध के बाद अब अलीबाबा (Alibaba) पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह अलीबाबा जैसी चीनी स्वामित्व वाली कुछ और कंपनियों पर भी शिकंजा कस सकते हैं. इसके लिए हम और भी संभावनाएं तलाश रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना से अभी राहत दूर, अब सर्दियों में दोहरी महामारी का अलर्ट

पिछले दिनों अमेरिका ने चीनी एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया. ट्रंप प्रशासन ने चीनी एप टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को अपना अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए 90 दिनों का समय दिया है. अमेरिकी यूजर्स के निजी डाटा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए कई चीनी कंपनियां ट्रंप प्रशासन की नजर में खटक रही हैं.

यह भी पढ़ेंः दुनियाभर को कोरोना देने के बाद अब वैक्सीन भी देगा चीन

चीन की बढ़ी चिंता
ट्रंप के इस बयान के बाद चीन की चिंता और बढ़ गई है. चीन का इस बात का अंदाजा हो चला है कि जिस तरह ट्रंप लगातार चीन के खिलाफ बयान दे रहे है उसी तरह वह चीन के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं. ट्रंप ने टिकटॉक और वीचैट के चीनी मालिकों से लेन-देन करने पर रोक लगा दी थी. ट्रंप ने चीन की कंपनी बाइटडांस को 90 दिन में अमेरिका में अपनी उन सभी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया है जिनके सहारे कंपनी लोकप्रिय मोबाइल एप का अमेरिका में परिचालन करती है.

Source : News Nation Bureau

America Donald Trump डोनाल्ड ट्रंप अलीबाबा alibaba USA Tik Tok Ban
      
Advertisment