/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/02/srinagar-jeweller-murder-53.jpg)
कार पर अंधाधुंध फायरिंग, 2 महिला जज की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में दो महिला न्यायाधीशों (Judge) की एक हमले में मौत हो गई. खबरों के मुताबिक कुछ बंदूधारियों (Gunmen) ने एक कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें अफगानिस्तान की एक हाईकोर्ट में काम करने वाली दो महिला न्यायाधीशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार का ड्राइवर घायल हो गया. बता दें कि कतर में जारी अफगानिस्तान और तालिबान के बीच शांति वार्ता के बीच काबुल में यह सबसे ताजा मामला है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: PAK के सिंध में PM मोदी की तस्वीरों के साथ प्रदर्शन, की देश की मांग
अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता अहमद फहीम काविम ने बताया कि हमले में मारी गईं महिलाएं न्यायाधीश थीं, जो हाईकोर्ट में कार्यरत थी. लेकिन उन्होंने दोनों में से किसी भी न्यायाधीश के नाम नहीं बताए. अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है. तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ नहीं है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को भी चाहिए भारत की कोविशील्ड वैक्सीन, चीन की सिनोफार्म को कहा ना
अफगानिस्तान सरकार ने हालिया महीनों में हुईं हत्या की घटनाओं के लिए तालिबान को दोषी ठहराया है, जबकि तालिबान का आरोप है कि सरकार शांति प्रक्रिया को बाधित करने के लिए इस प्रकार की हत्याएं करा रही है. राजधानी में शैक्षणिक संस्थानों पर हमले समेत हालिया कुछ महीने में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. शैक्षणिक संस्थानों पर हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us