नेपाल के दावे की पोल खोलेगा 66 साल पुराना डाक टिकट, सभी इलाके हैं भारत के

इस डाक टिकट (Postal Stamp) को नेपाल ने कथित तौर पर 1954 में छापा था जिसमें दिखाया गया कि जिस क्षेत्र को लेकर विवाद है वह भारत का हिस्सा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
KP Sharma Oli

भारतीय इलाकों पर दावे के नेपाली पीएम के दावे को कुंद करेगा डाक टिकट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत (India) के कुछ क्षेत्रों पर नेपाल (Nepal) के दावे के खिलाफ अलग तरीके से विरोध जताते हुए एक संगठन ने डाक टिकट की प्रति के साथ एक लिफाफे को सामने रखा है. संगठन का कहना है कि इस डाक टिकट को नेपाल ने कथित तौर पर 1954 में छापा था जिसमें दिखाया गया कि जिस क्षेत्र को लेकर विवाद है वह भारत का हिस्सा है. संगठन ‘भारत रक्षा मंच’ ने इस लिफाफे को सामने लाते हुए दावा किया कि उसने इसकी प्रति को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और नेपाली नेशनल एसेंबली के 59 सदस्यों को भेजा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद

नेपाल मे खुद दिखाया इलाकों को भारत का हिस्सा
मंच के राष्ट्रीय सचिव और डाक टिकट संग्रह करने वाले अनिल धीर ने बताया कि 1954 के बाद से नेपाल ने 29 डाक टिकट जारी किए हैं जिसमें इस क्षेत्र को भारत के हिस्से के रूप में दिखाया गया है. धीर ने बताया, ‘उन्होंने कालापानी (Kalapani) को कभी भी अपने क्षेत्र या विवादित क्षेत्र के तौर पर नहीं दिखाया. उन इलाकों को नेपाल सरकार (Nepal Government) के आधिकारिक मानचित्र में कभी शामिल नहीं किया गया.’ उन्होंने कहा कि विरोध के तौर पर इस लिफाफे को सामने लाया गया है और इसे भारत में नेपाल के दूत तथा नेपाल के अन्य अधिकारियों को भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः रिलायंस इंडस्ट्रीज और BP जियो-बीपी ब्रांड के जरिए ईंधन की खुदरा बिक्री करेंगे

नेपाल ने नया नक्शा जारी कर जताया दावा
नेपाल सरकार ने 20 मई को एक मानचित्र जारी किया था जिसमें लिम्पियाधुरा (Limpiadhura), लिपुलेख (Lipulekh) और कालापानी को उसने हिमालयी देश का हिस्सा बताया था. हालांकि, भारत ने नेपाल के इस दावे को खारिज कर दिया. वहीं नेपाल में सियासी संकट के बीच डीडी न्यूज (DD News) के अलावा अन्य सभी भारतीय न्यूज चैनलों (News Channel) का प्रसारण रोका दिया गया है. नेपाल के केबल टीवी प्रोवाइडर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि देश में भारतीय समाचार चैनलों के सिग्नल को बंद कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक नेपाल सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • 1954 के डाक टिकट में नेपाल ने दिखाया था भारत का हिस्सा.
  • अब केपी शर्मा ओली ने उन्हीं इलाकों पर नेपाल का दावा ठोका.
  • इन डाक टिकटों की मदद से खोली जाएगी ओली की पोल.
Lie Postal Stamp INDIA nepal KP Sharma Oli
      
Advertisment