काबुल में तालिबान की फायरिंग में 17 लोगों की मौत: रॉयटर्स

अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जे के बाद वह तेजी के साथ हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर काबुल में गोलीबारी की गई

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
taliban

Kabul( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जे के बाद वह तेजी के साथ हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर काबुल में गोलीबारी की गई. रॉयटर्स से आई जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि इससे पहले काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों से अफगानी लोग दहशत में आ गए थे. वहीं, दुनिया के तमाम देशों को काबुल में फंसे अपने नागरिकों को चिंता सताने लगी है. हालांकि भारत समेत कई देशों ने वहां से अपने नागरिकों को निकालने की प्रकिया में तेजी ला दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: एयरएशिया इंडोनेशिया ने उड़ान सेवाओं के अस्थायी निलंबन को 30 सितंबर तक बढ़ाया

तालिबान के लड़ाकों ने शुक्रवार रात देश भर में हवा में गोलियां चलाईं, जिसमें अफगानिस्तान के आसपास 70 से अधिक लोग मारे गए. कई प्रांतों से रिपोर्ट न मिलने के कारण यह संख्या और भी अधिक हो सकती है. खामा न्यूज ने बताया कि काबुल के एक आपातकालीन अस्पताल ने पुष्टि की है कि शुक्रवार रात 17 शवों और 40 घायलों को अस्पताल ले जाया गया. नंगरहार प्रांत के जलालाबाद से अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि शुक्रवार रात हुई गोलीबारी में 17 लोग मारे गए या घायल हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेहद भारी और भयावह गोलीबारी पंजशीर प्रांत पर कथित कब्जे के जश्न के तौर पर की गई थी, जो अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात का विरोध करने वाला एकमात्र विद्रोही प्रांत है. इस बीच, तालिबान अधिकारियों ने गोलीबारी की निंदा की और इस तरह की घटना दोहराने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन ने अमेरिका से जेरूसलम में वाणिज्य दूतावास को फिर से खोलने का किया आग्रह

सैन्य आयोग के प्रमुख और तालिबान के संस्थापक के बेटे मुल्ला याकूब मुजाहिद ने कहा कि पंजशीर प्रांत पर कब्जा नहीं हुआ है और किसी को भी हवा में गोली चलाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हवाई फायरिंग दोबारा दोहराई गई तो दोषियों को गिरफ्तार कर निशस्त्र कर दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Attack in Kabul Terror Attack in Kabul taliban kabul news LIVE stampede at Kabul airport taliban attcak on kabul
      
Advertisment