गाजा प्लान पर नेतन्याहू ने जताई सहमति, हमास की पुष्टि के बाद तत्काल लागू होगा युद्धविराम, ट्रंप ने किया एलान

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले दो साल से चल रही जंग जल्द ही समाप्त हो सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर एलान किया है. गाजा प्लान पर नेतन्याहू सहमत हो गए हैं, जैसे ही हमास इसकी पुष्टि करेगा युद्धविराम लागू कर दिया जाएगा.

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले दो साल से चल रही जंग जल्द ही समाप्त हो सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर एलान किया है. गाजा प्लान पर नेतन्याहू सहमत हो गए हैं, जैसे ही हमास इसकी पुष्टि करेगा युद्धविराम लागू कर दिया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump on Gaza Ceasefire

गाजा सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान Photograph: (Social Media)

Israel Hamas War: अगर सबकुछ प्लान के तहत रहा तो जल्द ही मध्य पूर्व में मिसाइल और हवाई हमले थम जाएंगे. क्योंकि गाजा में युद्ध विराम को लेकर बनाए गए प्लान पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सहमति जताई है. जैसे ही हमास की ओर से इसकी पुष्टि होती है उसके तुरंत बाद युद्धविराम लागू कर दिया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर एलान किया है.

Advertisment

ट्रंप ने कहा है कि, इजराइल गाजा के लिए एक 'प्रारंभिक वापसी रेखा' पर सहमत हो गया है, इस प्रस्ताव को लेकर हमास को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमास की पुष्टि के बाद, युद्धविराम तुरंत प्रभावी हो जाएगा और कैदियों की अदला-बदली शुरू हो जाएगी, जिससे फिलिस्तीनी क्षेत्र से इजराइल की वापसी के अगले चरण की नींव तैयार हो जाएगी.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट किया. जिसमें  ट्रंप ने कहा कि, "बातचीत के बाद, इजराइल प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है, जिसे हमने हमास को दिखाया और उसके साथ साझा किया है. जब हमास इसकी पुष्टि करेगा, तो युद्धविराम तुरंत प्रभावी हो जाएगा, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शुरू हो जाएगी और हम वापसी के अगले चरण के लिए परिस्थितियां तैयार करेंगे, जो हमें इस 3,000 साल पुरानी तबाही के अंत के करीब ले जाएगा. इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद."

ट्रंप ने हमास को दी ये चेतावनी

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में अपने बमबारी अभियानों को अस्थायी रूप से रोकने के लिए इजराइल की तारीफ की. इसके साथ ही ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस विराम का उपयोग एक महत्वपूर्ण बंधक रिहाई और शांति समझौते को अंतिम रूप देने के लिए किया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने हमास को भी कड़ी चेतावनी दी. ट्रंप ने हमास को जल्द इसपर अमल करने का आग्रह किया. साथ ही आगाह किया कि गाजा को सुरक्षा के लिए खतरा बनाए रखने वाली किसी भी देरी या परिणाम को 'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: US Shutdown: आर्थिक संकट से जूझ रहा है अमेरिका, शटडाउन की वजह से ट्रंप प्रशासन ने 16 राज्यों की फंडिंग रोकी

ये भी पढ़ें: MP News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में पुलिस की कार्रवाई, 10 मासूमों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया डॉक्टर

Benjamin Netanyahu Gaza ceasefire gaza ceasefire news Israel Hamas War president-donald-trump Donald Trump
Advertisment