MP News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में पुलिस की कार्रवाई, 10 मासूमों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया डॉक्टर

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से होने वाली मौतों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने उस डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है जिसने बच्चों के लिए 'जहरीला' कफ सिरप लिखा था.

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से होने वाली मौतों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने उस डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है जिसने बच्चों के लिए 'जहरीला' कफ सिरप लिखा था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Cough Syrup case

कफ सिरप मामले में पुलिस का एक्शन Photograph: (Social Media)

Cough Syrup Death Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 'जहरीला' कफ सिरप पीने से हुई 10 बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, बच्चों को कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवरा देर रात पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शनिवार को ही परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप निर्माता कंपनी (Sresun Pharmaceuticals) के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

Advertisment

आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

कफ सिरप पीने से मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27(A), बीएनएस की धारा 105 और 276 के तहत मामला दर्ज किया है. इस डॉक्टर के खिलाफ परासिया सीएचसी से बीएमओ अंकित सहलाम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. छिंदवाड़ा में जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर को डॉक्टर प्रवीण सोनी ने कफ सिरप लिखा था.

सामने आई सिरप की जांच रिपोर्ट

बता दें कि जिस सिपर को पीने के बा बच्चों की मौत हुई. उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात आई. जिसमें पाया गया है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 48.6 प्रतिशत थी. जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर क्षति पहुंचा सकता है.

कफ सिरप पीने से 10 बच्चों की हुई थी मौत

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में बीते दिन कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. इसी सिरप को पीने से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 7 सितंबर से संदिग्ध किडनी संक्रमण के चलते 10 बच्चों की मौत हुई थी. बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. उसकेबाद मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी.

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि, "छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण बच्चों की मौत बेहद दुखद है. इस सिरप की बिक्री पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है. इस सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है." बता दें कि यह सिरप को कांचीपुरम की एक फैक्ट्री में बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के लिए सरकार के स्तर पर अब तक क्या-क्या हुआ, कर्मचारियों के लिए अहम है ये अपडेट

ये भी पढ़ें: 'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा

MP News in Hindi cough syrup banned cough syrup Indian cough syrup cough syrups Cough Syrup Case Cough Syrup for Children
Advertisment