/newsnation/media/media_files/2025/10/05/rohit-sharma-2025-10-05-07-57-06.jpg)
'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा Photograph: (X)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को लेकर इस समय घमासान मचा हुआ है. बीसीसीआई ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड की घोषणा की. उन्होंने रोहित को ओडीआई कैप्टेंसी से हटा दिया. उनके स्थान पर युवा शुभमन गिल को इस पद पर नियुक्त किया गया है. हिटमैन से अचानक कप्तानी छीनने को लेकर काफी डिबेट हो रही है. इसमें वीरेंद्र सहवाग की भी एंट्री हुई है. पूर्व दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया.
रोहित शर्मा को लेकर बोले सहवाग
टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. कई बड़े खिलाड़ियों का करियर आखिरी पड़ाव पर है. सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे धुरंधरों का नाम शामिल है. रोहित और कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं वनडे में दोनों कितने समय तक खेलेंगे, ये कहना बेहद मुश्किल है. उधर शमी को तीनों फॉर्मैट की टीमों से बाहर कर दिया गया है.
रोहित शर्मा जिनके हाथों में एकदिवसीय टीम की कप्तानी थी, उन्हें इस पद से हटा दिया गया. बीसीसीआई ने शुभमन गिल को नया कैप्टन बनाया है. वीरेंद्र सहवाग ने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कहा कि हर अच्छी चीज का अंत होता है. साथ ही उन्होंने हिटमैन को कप्तान के तौर पर एक शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कौन बना हीरो, तो कौन रहा पूरी तरह जीरो, यहां जानें
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये बयान
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने को लेकर कहा कि तीनों फॉर्मैट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना कठिन होता है. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर फैंस काफी मायूस हैं. गौरतलब है कि हिटमैन 2027 विश्व कप में खेलने के सपने संजो रहे थे.
वहीं अब उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है. बीते 4 अक्टूबर को रात के करीब 11 बजे वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
"रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए ढेर सारी बधाई. दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने के अलावा सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है और शुभमन गिल को इस लय को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Many congratulations to Rohit Sharma on an outstanding career as captain.
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) October 4, 2025
Two ICC trophies and a great run in limited overs cricket . But all great things come to an end and best wishes to Shubman Gill to carry forward the momentum.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद क्या सूर्या की भी जाएगी कप्तानी? Team India के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बयान से खड़े हो रहे सवाल