/newsnation/media/media_files/2025/10/04/team-india-2025-10-04-15-42-53.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कौन बना हीरो, तो कौन रहा पूरी तरह जीरो, यहां जानें Photograph: (X)
Team India: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया. 2 अक्टूबर को पहले टेस्ट की शुरुआत हुई थी. टॉस विंडीज टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. हालांकि यही उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बना. पहली पारी में वह 162 रनों पर ढेर हो गई.
वहीं भारत ने 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में मेहमान टीम 146 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को पारी और 140 रनों के अंतर से अपनी झोली में डाल लिया. आइए जानें इस मैच में कौन खिलाड़ी हीरो व कौन जीरो साबित हुए.
टीम इंडिया के लिए ये बने हीरो
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी शानदार रही. केएल राहुल ने 197 गेंदों पर 100 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 100 गेंदों पर 50 रनों की पारी आई. ध्रुव जुरेल 210 गेंदों पर 125 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 176 गेंदों का सामना करके 104 रन बनाए.
गेंदबाजों की बात करें तो वेस्टइंडीज की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वह दूसरी पारी में भी 3 विकेट समेत कुल 7 विकेट झटकने में कामयाब रहे. वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी के दौरान तीन विकेट हासिल किए. रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने दोनों पारियों में क्रमश: दो-दो विकेट अपने नाम किए. ये सभी इंडिया की जीत के हीरो रहे.
ये भी पढ़ें: कुलदीप की मैजिक बॉल ने बल्लेबाज को किया ढेर, पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेरी, वायरल हुआ वीडियो
ये प्लेयर्स रहे पूरी तरह जीरो
अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से कुछ खिलाड़ी जीरो साबित हुए. बल्लेबाजी में साई सुदर्शन शून्य के स्कोर पर चलते बने. वहीं गेंदबाजी में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी कुछ खास नहीं कर सके. पहली पारी में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की.
हालांकि उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आए. कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं सौंपी. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी दोनों पारियों को मिलाकर केवल 2 ही विकेट ले सके.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Commanding performance from #TeamIndia 👏
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
A stellar all-round show to win the first #INDvWI test by an innings and 1️⃣4️⃣0️⃣ runs to take a 1️⃣-0️⃣ lead 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/MNXdZceTab@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/YrHg0L8SQF
ये भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी ने हवा में उड़कर लपका ऐसा कैच, जिसे देख अपनी ही आंखों पर नहीं होगा यकीन, वीडियो आया सामने