Nepal Crisis: नेपाल की रामेचाप जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना ने चलाईं गोलियां, 2 की मौत, कई घायल

Nepal Crisis: नेपाल में हिंसा का दौर अभी भी पूरी तरह से थमा नहीं है. देश की जेलों से कैदियों के भागने की खबरें लगातार आ रही हैं. इस बीच नेपाल की रामेचाप जेल से भाग रहे कैदियों पर सेना ने गोली चला दी. जिसमें दो कैदियों की मौत हो गई है,

Nepal Crisis: नेपाल में हिंसा का दौर अभी भी पूरी तरह से थमा नहीं है. देश की जेलों से कैदियों के भागने की खबरें लगातार आ रही हैं. इस बीच नेपाल की रामेचाप जेल से भाग रहे कैदियों पर सेना ने गोली चला दी. जिसमें दो कैदियों की मौत हो गई है,

author-image
Suhel Khan
New Update
nepal protest

जेल तोड़कर भार रहे कैदियों पर सेना ने बरसाईं गोलियां Photograph: (Social Media)

Nepal Crisis: नेपाल में अभी भी प्रदर्शन और हिंसा का दौर जारी है. इस बीच नेपाल की रामेछाप जेल से भागने की कोशिश कर रहे कैदियों पर सेना ने गोलियां चला दी. जिमसें दो कैदियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है इस गोलीबारी में कई कैदी घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये कैदी गुरुवार सुबह देश में अशांति और सत्ता के अभाव का फायदा उठाकर जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने उनपर गोलियां चल दी. इस बीच भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी ने कई कैदियों को पकड़ा है. ये सभी कैदी नेपाल के बताए जा रहे हैं.

बड़ी संख्या में जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी

Advertisment

काठमांडू पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सेना के जवानों ने रामेछाप जिला जेल से बड़ी संख्या में भागने की कोशिश कर रहे कैदियों को रोकने के लिए गोलियां चलाईं. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा कैदी घायल हो गए. मुख्य ज़िला अधिकारी श्याम कृष्ण थापा ने बताया कि कैदियों ने कई आंतरिक ताले तोड़ दिए और सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी किए जाने से पहले मुख्य द्वार को तोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "सेना द्वारा द्वार पर पहुंचते ही की गई गोलीबारी में लगभग 12 से 13 कैदी घायल हो गए."

SSB ने भारत-नेपाल सीमा से पकड़े कई कैदी

इस घटना के बाद पुलिस ने कहा कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, काठमांडू, पोखरा और ललितपुर की जेलों से अब तक सैकड़ों कैदी फरार हो चुके हैं. इस बीच भारत के सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के पास भारत-नेपाल सीमा पर 22 नेपाली कैदियों को पकड़ा है. बता दें कि नेपाल में हिंसा शुरू होने के बाद से ही SSB हाई अलर्ट पर है. सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया गया है और सीमा को सील कर दिया गया है.

काठमांडू के मेयर बालेन शाह की अपील

इस बीच, काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने गुरुवार को नेपाल की Gen Z जेनरेशन ज़ेड और आम लोगों से अपील की है वे देश में अंतरिम प्रशासन और नए चुनावों के दौर के दौरान शांति बनाए रखें. शाह एक्स पर एक पोस्ट में मौजूदा स्थिति को "अभूतपूर्व" बताया और युवा प्रदर्शनकारियों से न घबराने की अपील की. उन्होंने लिखा, "कृपया धैर्य रखें. अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो नए चुनाव कराएगी. ताकि देश को एक नया जनादेश मिले."

ये भी पढ़ें: Nepal Crisis: नेपाल में उथल-पुथल से गाजियाबाद में गहराया संकट, करोड़ों के कारोबार का हो रहा नुकसान

ये भी पढ़ें: दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, ISIS मॉड्यूल के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी

Nepal Prisoners world news in hindi Nepal protests Nepal Crisis
Advertisment