/newsnation/media/media_files/2025/09/11/isis-module-terrorist-2025-09-11-13-00-43.jpg)
आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी Photograph: (ANI)
ISIS Terrorist Arrested: आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आईएसआईएस के पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इन संदिग्ध आतंकियों के पास से पुलिस ने IED बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की है. इन संदिग्धों में से तीसरा आतंकी सूफियान भी शामिल है. जिसें गुरुवार सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने इसके पास से ही आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है. दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई देश में आईएसआईएस आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आतंकी सूफियान मुंबई का रहने वाला है. उसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अस्थिरता फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
रांची से गिरफ्तार किए गए दो आतंकी
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान रांची के इस्लामनगर इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों के नाम असहर दानिश आफताब बताए गए हैं. इनमें असहर दानिश झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला है. उसे रांची के तबारक लॉज से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. जबकि दिल्ली पुलिस ने आफताब को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वह मुंबई का रहने वाला है. माना जा रहा है कि दोनों आईएसआईएस के स्लीपर सेल से जुड़े हो सकते हैं. इन संदिग्घ आतंकियों पर रासायनिक हथियार बनाने की क्षमता रखने का भी आरोप है.
Delhi Police has arrested a total of five terrorists from different states. Police have also recovered some parts used in the making of IED: Delhi Police Sources https://t.co/jfEK2v2belpic.twitter.com/T2pGcBW5xi
— ANI (@ANI) September 11, 2025
पकड़े गए आतंकियों के पास से मिला ये सामान
गिरफ्तार किए गए इन संदिग्ध आतंकियों के पास से दिल्ली पुलिस को खतरनाक और तकनीकी सामान बरामद किया है. इनमें रसायन जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर जैसी चीज शामिल हैं.
पुलिस ने इनके पास से पीएच वैल्यू चेकर, वेटिंग मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क जैसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. यही नहीं पुलिस को एक प्लास्टिक बॉक्स भी मिला है, जिसमें स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डायोड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 सितंबर (मंगलवार) को एक खुफिया सूचना के आधार पर आफताब नाम के एकर आतंकी को गिरफ्तार किया था. शुरुआती जांच में पता चला कि आफताब दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की योजना पर काम कर रहा है. पुलिस ने उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए. उसके बाद इसी ऑपरेशन के तहत झारखंड की राजधानी रांची की एक लॉज में छापेमारी की गई. जहां से असहर उर्फ दानिश गिरफ्तार किया गया
ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, यूनिवर्सिटी डिबेट के दौरान हुआ हमला