दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, ISIS मॉड्यूल के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी

ISIS Terrorist Arrested: आतंकवाद के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों से अब तक पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

ISIS Terrorist Arrested: आतंकवाद के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों से अब तक पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
ISIS Module Terrorist

आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी Photograph: (ANI)

ISIS Terrorist Arrested: आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आईएसआईएस के पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इन संदिग्ध आतंकियों के पास से पुलिस ने IED बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की है. इन संदिग्धों में से तीसरा आतंकी सूफियान भी शामिल है. जिसें गुरुवार सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisment

पुलिस ने इसके पास से ही आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है. दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई देश में आईएसआईएस आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आतंकी सूफियान मुंबई का रहने वाला है. उसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अस्थिरता फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

रांची से गिरफ्तार किए गए दो आतंकी

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान रांची के इस्लामनगर इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों के नाम असहर दानिश आफताब बताए गए हैं. इनमें असहर दानिश झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला है. उसे रांची के तबारक लॉज से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. जबकि दिल्ली पुलिस ने आफताब को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वह मुंबई का रहने वाला है. माना जा रहा है कि दोनों आईएसआईएस के स्लीपर सेल से जुड़े हो सकते हैं. इन संदिग्घ आतंकियों पर रासायनिक हथियार बनाने की क्षमता रखने का भी आरोप है.

पकड़े गए आतंकियों के पास से मिला ये सामान

गिरफ्तार किए गए इन संदिग्ध आतंकियों के पास से दिल्ली पुलिस को खतरनाक और तकनीकी सामान बरामद किया है. इनमें रसायन जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर जैसी चीज शामिल हैं.

पुलिस ने इनके पास से पीएच वैल्यू चेकर, वेटिंग मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क जैसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. यही नहीं पुलिस को एक प्लास्टिक बॉक्स भी मिला है, जिसमें स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डायोड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे.

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 सितंबर (मंगलवार) को एक खुफिया सूचना के आधार पर आफताब नाम के एकर आतंकी को गिरफ्तार किया था. शुरुआती जांच में पता चला कि आफताब दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की योजना पर काम कर रहा है. पुलिस ने उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए. उसके बाद इसी ऑपरेशन के तहत झारखंड की राजधानी रांची की एक लॉज में छापेमारी की गई. जहां से असहर उर्फ दानिश गिरफ्तार किया गया

ये भी पढ़ें: चार्ली किर्क की हत्या पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, दोषियों को कड़ी सजा देने की कही बात, जानें राष्ट्रपति ने किसे बताया जिम्मेदार

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, यूनिवर्सिटी डिबेट के दौरान हुआ हमला

ISIS terrorist ISIS module case ISIS module delhi-police
Advertisment