Bangladesh: मोहम्मद यूनुस ने की भारतीय डॉक्टरों की तारीफ, आखिर ऐसा क्यों

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. इस बीच बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस ने भारत के डॉक्टरों की तारीफ की है. लेकिन क्यों आइये जानते हैं….

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. इस बीच बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस ने भारत के डॉक्टरों की तारीफ की है. लेकिन क्यों आइये जानते हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Muhammad Yunus file

Muhammad Yunus: (X)

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है. जब से मोहम्मद यूनुस के हाथों बांग्लादेश की सत्ता आई है, तब से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास आ गई है. हालांकि, इस बीच यूनुस ने भारत के डॉक्टरों और नर्सों का खास तरीके से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ढाका प्लेन हादसे के पीड़ितों के इलाज के लिए भारतीय डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने साथ में चीन और सिंगापुर के मेडिकल स्टाफ की भी सराहना की है. यूनुस ने हाल में एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बहुत दिल से घायलों की सेवा की है. 

Advertisment

प्रतिनिधिमंडल से यूनुस ने की मुलाकात

बांग्लादेश के यूनुस ने रविवार को सिंगापुर, चीन और भारत के 21 डॉक्टरों और नर्सों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. उन्होंने इस दौरान, स्वास्थ्य सेवा के लिए आभार प्रकट किया. मोहम्मद यूनुस ने बांग्लदेश में इस राष्ट्रीय संकट के वक्त समर्पण के लिए एकजुटता दिखाई. उन्होंने कहा कि ये टीमें न सिर्फ अपने कौशल के साथ बल्कि अपने दिल के साथ आईं हैं.

ये खबर भी पढ़ें- Maa Durga Mandir Attack: बांग्लादेश में फिर से मंदिर में तोड़फोड़, आपत्तिजनक हालत में दिखी मां दुर्गा की मूर्ति; सामने आय़ा VIDEO

घायलों के इलाज में लगी है कई देशों की टीम

बता दें, ढाका विमान हादसे में कई लोग बुरी तरीके से घायल हो गए थे. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है. चिकित्सा दल स्थानीय स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के साथ घायलों का इलाज और देखभाल करेंगे. यूनुस ने जोर दिया कि ऐसी साझेदारियां जन स्वास्थ्य और आपातकालीन तैयारियों में स्थाई सहयोग की नींव रखने में अहम होती हैं.  

ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh: मोहम्मद यूनुस के लिए बांग्लादेश में बढ़ी मुश्किलें, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा; सामने आई वजह

सीमाओं के बंधन से परे हैं डॉक्टर्स

बैठक में बांग्लादेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिर सर्जरी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद नासिरउद्दीन भी शामिल हुए थे. इस पर उन्होंने कहा कि एक बार फिर से साबित हो गया है कि डॉक्टरों की कोई भी सीमा नहीं होती. बता दें, बैठक में भारत के चार, चीन के आठ और सिंगापुर के 10 डॉक्टर और नर्स शामिल हुए थे.  

ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Hindu: बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने एक और हिंदू नेता का किया मर्डर, बेरहमी से पीट-पीटकर ली जान

 

Bangladesh muhammad yunus
      
Advertisment