Bangladesh: मोहम्मद यूनुस के लिए बांग्लादेश में बढ़ी मुश्किलें, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा; सामने आई वजह

बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी है. मोहम्मद यूनुस अंतरिम पीएम पद से इस्तीफे दे सकते हैं. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Muhammad Yunus file

Muhammad Yunus: (X)

पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल हो रहा है. सबसे पहले शेख हसीना के खिलाफ देश भर में भारी प्रदर्शन फिर उनका इस्तीफा और देश छोड़कर भागना और अब मोहम्मद यूनुस की उलझन. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद मोहम्मद यूनुस देश की अतंरिम सरकार के प्रमुख बने पर अब फिर से सत्ता में फेरबदल के संकेत दिखाई दे रहे हैं. यूनुस इस्तीफा दे सकते हैं. 

Advertisment

क्यों इस्तीफा देना चाहते हैं यूनुस?

एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनुस ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां उनका साथ नहीं दे रही हैं. साथ में मिलकर काम करना मुश्किल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूनुस अब इस्तीफा देना चाहते हैं. इस बीच, एक छात्र नेता और नेशनल सिटिजन पार्टी के प्रमुख नाहिद इस्लाम मोहम्मद यूनुस से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि यूनुस के इस्तीफे की बात सुनी थी. इसलिए मैं उनसे मिलने पहुंचा था.

बांग्लादेश की ये खबरें भी पढ़ें- PM Modi meets Muhammad Yunus: थाईलैंड में बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस से मिले मोदी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

राजनीतिक दलों के समर्थन की कमी

इस्लाम ने कहा कि मोहम्मद यूनुस इस्तीफे के बारे में सोच रहे हैं. वह बंधक जैसा महसूस कर रहे हैं. वह मौजूदा स्थिति में काम नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल जब तक आम सहमति नहीं बना लेते हैं, तब तक वे काम नहीं कर पाएंगे. यूनुस को अगर समर्थन नहीं मिलेगा तो पद पर बने रहने का कोई तर्क नहीं है. अगर पार्टियां चाहती हैं कि यूनुस इस्तीफा दे दें तो वे क्यों रुकेंगे. उन्हें जब तक किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिलेगा. 

बांग्लादेश की ये खबरें भी पढ़ें- Bangladesh: फिर एकजुट होकर सड़कों पर उतरे बांग्लादेश के छात्र, मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी

सेना प्रमुख ने भी दिया अल्टीमेटम

बता दें, एक दिन पहले बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने यूनुस को कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि दिसंबर तक आम चुनाव कराने का अल्टीमेटम दिया था.

बांग्लादेश की ये खबरें भी पढ़ें- Bangladesh Election: बांग्लादेश में कब होंगे आम चुनाव? मोहम्मद यूनुस सरकार ने खालिदा जिया को दिया ये जवाब

बांग्लादेश की ये खबरें भी पढ़ें- Bangladesh: मोहम्मद यूनुस सरकार पर छा रहा है संकट! छात्रों ने दिया अल्टीमेटम, पूरे देश में रेल व्यवस्थाएं ठप

 

 

 

 

Bangladesh muhammad yunus
      
Advertisment