बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से देश में अंतरिम सरकार है. मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख हैं. बांग्लादेश में अब दोबारा चुनाव कब होंगे, ये सवाल हर किसी के दिमाग में है. इस सवाल का जवाब अब सामने आ गया है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी ने कहा कि दिसंबर तक देश में आम चुनाव कराए जाने की तैयारी है. खुद मोहम्मद यूनुस ने ये जानकारी पार्टी को दी है.
बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने यूनुस के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि यूनुस ने हमें बताया है कि वे दिसंबर तक देश में आम चुनाव कराने के लिए काम कर रहे हैं. आलमगीर के साथ-साथ सलाहुद्दीन अहमद और रिटायर्ड मेजर हाफिजउद्दीन अहमद भी बैठक में शामिल हुए थे. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली थी.
आलमगीर ने बताया कि बैठक में हमने आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते भाव पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि महंगाई यूनुस सरकार की प्रमुख विफलताओं में से एक है. लेकिन वे इसे काबू करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Bangladesh: 'पाकिस्तानी सेना ने भी उस घर को नहीं छुआ’, शेख मुजीबुर्रहामान के आवास पर बुलडोजर चलाने पर भड़कीं हसीना
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार विदेश मंत्री से कर सकतेे हैं मुलाकात
बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन भारत के विदेश मंत्री के साथ बैठक कर सकते हैं. बैठक अगले सप्ताह ओमान में होगी. बैठक का एजेंडा द्विपक्षीय संबंधों में तनाव को बढ़ने से रोकना है. हिंद महासागर का आठवां सम्मेलन (आईओसी 2025) 16-17 फरवरी को ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित होने वाला है. बांग्लादेश अखबार के मुताबिक, सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच बैठक तय है.
ये भी पढे़ं- Bangladesh: मोहम्मद यूनुस देंगे इस्तीफा? देश में उठने लगे विरोध के स्वर; इस वजह से उठे सवाल
भारत के विदेश सचिव ने बांग्लादेश से किया था दौरा
बता दें, जयशंकर और हुसैन मान लीजिए बैठक करते हैं तो ये पांच महीने में उनकी वार्ता का दूसरा दौर होगा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री दिसंबर में ढाका गए थे. इस दौरान, उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीम-उद्दीन से मुलाकात की थी.
ये भी पढे़ं- Budget 2025: बांग्लादेश-मालदीव को करोड़ों रुपये की सहायता दे रही है भारत सरकार, इस देश को मिलेंगे इतने रुपये