/newsnation/media/media_files/2025/02/01/HFIvtz75gpl9YucA98FQ.jpeg)
Budget 2025 (Photo: News Nation)
Budget 2025: केंद्र सरकार ने बजट का ऐलान किया है. बजट में केंद्र सरकार ने विदेश मंत्रालय को 20,516 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. बजट में सरकार ने विदेशी सहायता के लिए पिछले साल की तुलना में कम धन आंवटित किया है. सरकार ने अन्य देशों की मदद के लिए 5,483 करोड़ रुपये तय किए हैं, जो पिछली बार 5,806 रुपये तय किए गए थे. बता दें, सरकार ने ईरान के चाबहार बदंरगाह के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
अफगानिस्तान की सहायता राशि हुई दोगुनी
केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान की सहायता को दोगुना कर दिया है. पिछली बार ये राशि जहां महज 50 हजार करोड़ रुपये थी. वहीं इस साल सरकार ने 100 करोड़ रुपये तय किए हैं. भारत सरकार ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ संपर्क साधा है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने हाल में तालिबानी नेताओं से मुलाकात भी की थी.
भारत सरकार ने पिछले बजट में भूटान को 2543 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. इस बार इस राशि में 393 करोड़ रुपये घटा दिए गए हैं. भारत भूटान की 2150 करोड़ रुपये से मदद करेगा. भारत से विदेशी सहायता पाने वाले देशों की सूची में अब भी भूटान ही टॉप पर है.
मालदीव के लिए भी भारत ने बढ़ाया हाथ
चीन के करीबी मालदीव की अक्ल अब ठिकाने आ गई है. वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का रुख अब भारत के प्रति नरम हो गया है. भारत न मालदीव के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले बार के मुकाबले 130 करोड़ रुपये अधिक है.
ये भी पढ़ें- Defence Budget 2025: सरकार ने बढ़ाया अग्निवीरों के लिए बजट, आर्मी-नेवी और IAF को मिले इतने करोड़ रुपये
म्यांमार को झटका
म्यांमार इन दिनों गृह युद्ध से परेशान है. सेना और विद्रोही गुट आपस में भिड़े हुए हैं. भारत ने इस बीच म्यांमार को दी जाने वाली धनराशि में कटौती कर दी है. म्यांमार के लिए इस बार 350 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, पिछली बार ये 400 करोड़ रुपये था.
बांग्लादेश को भी पैसा देगी भारत सरकार
बजट में भारत को आंख दिखाने वाले बांग्लादेश को भी राशि आवंटित की है. सरकार बांग्लादेश को इस बार 120 करोड़ रुपये की सहायता देगी. श्रीलंका को सरकार 300 करोड़ रुपये तो नेपाल को 700 करोड़ रुपये देगी. सरकार ने अफ्रीकी देशों के लिए 225 और लैटिन अमेरिका के देशों के लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.