Morocco Boat Capsized: मोरक्को के पास समुद्र में पलटी प्रवासियों से भरी नाव, 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत

Morocco Boat Capsized: प्रवासियों को लेकर स्पेन जाने की कोशिश कर रही एक नौका मोरक्को के पास समुद्र में पलट गई. इस हादसे में 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों के मारे जाने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Morocco boat capsized

मोरक्को में बड़ा हादसा Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Morocco Boat Capsized: उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव समुद्र में पलट गई. जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस नाव पर 80 प्रवासी सवार थे. हादसे में मारे गए सभी लोग पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं. ये नाव में सवार सभी प्रवासी स्पेन जाने की कोशिश कर रहे थे. इस हादसे पर प्रवासी अधिकार समूह 'वॉकिंग बॉर्डर्स' ने कहा कि 50 से ज्यादा प्रवासियों के समुद्र में डूबने की आशंका है.

Advertisment

36 लोगों की बचाई गई जान

जानकारी के मुताबिक, मोरक्को के अधिकारियों ने नौका से 36 लोगों की जान बचाई थी. जो 2 जनवरी को मॉरिटेनिया से प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी. इस नाव पर 86 प्रवासी सवार थे. इनमें 66 पाकिस्तानी नागरिक भी थे. 'वॉकिंग बॉर्डर्स' की मुख्य कार्य अधिकारी (CEO) हेलेना मालेनो ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि हादसे में डूबने वाले लोगों में से 44 पाकिस्तान के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2025: पीएम मोदी आज प्रगति मैदान में करेंगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन, आम लोगों के लिए इस दिन शुरू होगी एंट्री

पाकिस्तान ने जारी किया बयान

इस घटना के बाद पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि, 'मोरक्को में उनका दूतावास बचाव कार्यों में मदद के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है.' इसके साथ ही मोरक्को में पाकिस्तानी दूतावास से एक टीम को पाकिस्तानी नागरिकों की मदद करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक और विदर्भ के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कहां देख सकेंगे लाइव

पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा कि, 'रबात (मोरक्को) में हमारे दूतावास ने हमें सूचित किया है कि मॉरिटानिया से पाकिस्तानी नागरिकों समेत 80 यात्रियों को ले जा रही एक नाव, दखला बंदरगाह के पास पलट गई है. कई पाकिस्तानी नागरिक और अन्य लोग जो इस हादसे में सुरक्षित बच गए हैं उनको दखला के पास एक शिविर में रखा गया है. हम जल्द मदद पहुंचा रहे हैं.'

पाक प्रधानमंत्री ने जताया दुख

इस हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मोरक्को के तट पर एक नाव के पलटने की बेहद परेशान करने वाली खबर आई है. इस नाव में कई पाकिस्तानियों सहित 80 से अधिक यात्री सवार थे, मेरे और पूरे देश के लिए ये सदमे की तरह है."

ये भी पढ़ें: सदमे में करीना कपूर खान! सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद बेबो ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा कि ये सब...'

इसके साथ ही पीएम शरीफ ने कहा कि,"मैंने विदेश मंत्रालय को मोरक्को में लापता लोगों का पता लगाने, जीवित बचे लोगों को बचाने और इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के शवों को वापस लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ बात करने का निर्देश दिया है.' इसके साथ ही शरीफ ने कहा कि, 'मैंने निर्देश दिया है कि पाकिस्तान में मानव तस्करों और एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जो निर्दोष नागरिकों को इस खतरनाक जाल में फंसाते हैं.'

International News World News Morocco boat capsized International news in Hindi world news in hindi
      
Advertisment