सदमे में करीना कपूर खान! सैफ पर हुए अटैक के बाद बेबो ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा कि ये सब कैसे हो गया'

Kareena Kapoor on Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ था, जिसमें उन्हें गहरी चोटें आईं. इसी बीच अब हाल ही में करीना कपूर ने इस बीच एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-17T095625.231

सदमे में करीना कपूर खान

Kareena Kapoor on Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी कि देर रात लगभग 2.30 बजे के आसपास एक चोर ने चाकू से हमला किर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में चोर चोरी करने के मकसद से आया था, जिसे एक्टर की हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने देखा तो वह चीखने लगीं. तभी सैफ अली खान बीच-बचाव में आगे आए और चोर ने उनपर चाकू से एक-दो नहीं बल्कि 6 बार हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.  इस घटना में एक्टर को दो जगह कई गंभीर चोटें आईं , जिसके बाद एक्टर की सर्जरी की गई है. इसके बाद सैफ और करीना की टीम की तरफ से बयान आया कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उनके जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें.

Advertisment

करीना कपूर ने घटना पर तोड़ी चुप्पी

इसी बीच अब हाल ही में करीना कपूर ने एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. करीना ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है-  'हमारी फैमिली के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा. हम अभी भी इस घटना से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक सोच रहे हैं कि ये सब कैसे हो गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को बढ़ावा ना दें. इसके साथ ही ऐसी कोई कवरेज ना करें जो गलत है. हम आप सभी के कंसर्न को समझते हैं और चिंता भी करते हैं. जिस तरह से आप लोग अपडेट ले रहे हैं ये सबकुछ देखना हमारे लिए बड़ी बात है.'

करीना ने कि ये मांग

वहीं करीना कपूर खान ने पोस्ट के आखिरी में लिखा है- 'हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार इससे बाहर निकल सके, इन सभी चीजों को समझ सकें. मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि आप लोग हमें समझ रहे हैं और इस सेंसिटिव समय में हमारी मदद कर रहे हैं. करीना कपूर खान.'

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की बेटी का महाकुंभ के बीच विदेशी कल्चर देख भड़के लोग, हिंदुत्व का देने लगे ज्ञान

Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Saif Ali Khan Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें saif ali khan attacked with knife saif ali khan attacked,
      
Advertisment