Auto Expo 2025: पीएम मोदी आज प्रगति मैदान में करेंगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन, आम लोगों के लिए इस दिन शुरू होगी एंट्री

Auto Expo 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में देश के सबसे बड़े मोबिलिटी एक्सपो, 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो- 2025' का उद्घाटन करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Auto Expo

PM मोदी आज करेंगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन Photograph: (Social Media)

Auto Expo 2025: आज से ऑटो एक्सपो का आगाज होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इस बार दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सबसे बड़े एक्सपो का उद्घाटन करेंगे.

Advertisment

22 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम

करीब दो लाख वर्ग मीटर में फैले 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो' में इस बार दुनियाभर की जानी मानी ऑटोमोटिव और मोबिलिटी कंपनियां भाग लेंगी. कार्यक्रम का पहला दिन मीडिया के लिए रखा गया है. वहीं दूसरा दिन कारोबारियों के लिए होगा. वहीं रविवार से आम लोग ऑटो एक्सपो में जा सकेंगे. आयोजकों के मुताबिक, 22 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मोबिलिटी के भविष्य के लिए एक मंच भी तैयार किया जाएगा. जिसमें करीब पांच लाख से ज्यादा लोग उपस्थित होंगे.

ये भी पढ़ें: 17 January 2025 Ka Rashifal: मेष, वृष, मिथुन और कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, जानें अन्य का हाल!

जानें क्या है कार्यक्रम का मकसद

इस बार के एक्सपो का विषय बियोंड द बाउंड्रीज यानी 'सीमाओं से परे' रखा गया है. इसका मकसद ऑटोमोटिव और मोबिलिटी के क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है. जिसमें टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति पर जोर दिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: Weather Today: उत्तर भारत को नहीं मिल रही ठंड से राहत, बारिश से बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ों पर कई सड़कें बंद

इस बार तीन जगहों पर हो रहा 

बता दें कि इस बार तीन जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इनमें राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम, द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के  इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट शामिल हैं. इस दौरान नौ से अधिक समवर्ती शो का आयोजन होगा. जो प्रत्येक मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न पहलुओं पर लोगों का ध्यान केंद्रित करेगा. इसके साथ ही इस बार प्रदर्शनी का क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले दोगुना होगा. जो दो लाख वर्ग मीटर में फैला है. कार्यक्रम में 5,100 से ज्यादा विदेशी प्रतिभागी भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 17 January 2025: क्या है आज 17 जनवरी का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

रविवार से आम लोगों के लिए खुलेगा ऑटो एक्सपो

बता दें कि 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो' में रविवार से आम लोग भी शिरकत कर सकेंगे. आम लोगों का ऑटो एक्सपो में प्रवेश निशुल्क होगा. इसमें जाने के लिए लोग दो प्रवेश द्वारों से भारत मंडपम तक पहुंच सकते हैं. वहीं सुविधा के लिए दो अलग-अलग निकास द्वार भी बनाए गए हैं. इस मोटर शो आम जनता के लिए रविवार (19 जनवरी) से 22 जनवरी तक जा सकेंगे. कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों को सलाह दी है कि बड़े हैंडबैग, ब्रीफकेस, महिलाओं के बड़े हैंडबैग, बैकपैक, पैकेट आदि लेकर ऑटो एक्सपो में न जाएं. क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

PM modi Prime Minister Narendra Modi national news National News In Hindi Bharat Mandapam Pragati Maidan PM Modi In Bharat Mandapam auto expo Auto Expo 2025
      
      
Advertisment