Bangladesh: नवरात्रि से पहले मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस, दुर्गा पूजा कार्यक्रम की तैयारियों का किया जाएजा

नवरात्रि से पहले मां दुर्गा के आगमन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इस बीच, बांग्लादेशी सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस मंदिर पहुंचे और दुर्गा पूजा कार्यक्रम की समीक्षा की.

नवरात्रि से पहले मां दुर्गा के आगमन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इस बीच, बांग्लादेशी सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस मंदिर पहुंचे और दुर्गा पूजा कार्यक्रम की समीक्षा की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Muhammad Yunus file 3

Mohammed Yunus: (X)

नवरात्रि आने वाली है. देश-विदेश में इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. नवरात्रि भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. नवरात्रि भारत के साथ-साथ बांग्लादेश के भी प्रमुख त्योहारों में से एक है. भारत की तरह ही बांग्लादेश में भी इसकी तैयारी शुरू हो गई है.

हिंदू मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस

Advertisment

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लिया. वे ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने मौके पर हिंदू समुदाय के लोगों को बधाईयां दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों से दूर करने का हक नहीं है. 

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh: बांग्लादेश में 25 जजों की हुई नियुक्ति, एक भी हिंदू-बौद्ध नहीं; अल्पसंख्यक संगठन ने किया विरोध

मोहम्मद यूनुस ने कही ये बात

यूनुस ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म का पालन करता हो, फिर चाहे वह अमीर हो या फिर गरीब, वह सबसे पहले एक इंसान है और बांग्लादेश का नागरिक है. संविधान में सभी नागरिकों को बिना भेदभाव के अधिकारों की गारंटी दी गई है. हिंदू धर्मस्थलों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमलों के बारे में उन्होंने कहा कि पूरा देश एक परिवार है. सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करना ही सरकार का काम है. 

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Maa Durga Mandir Attack: बांग्लादेश में फिर से मंदिर में तोड़फोड़, आपत्तिजनक हालत में दिखी मां दुर्गा की मूर्ति; सामने आय़ा VIDEO

हिल्सा मछली का होगा निर्यात

बांग्लादेशी सरकार ने हाल ही में एक घोषणा की कि दुर्गा पूजा के अवसर पर 37 कंपनियों के पक्ष में कुछ शर्तों के साथ 1200 टन हिल्सा मछली का निर्यात करेगी. वाणिज्य मंत्रालय ने निर्यात को मंजूर कर दिया है.

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- रवींद्रनाथ टैगोर के आवास पर बांग्लादेशियों ने किया हमला, मोहम्मद यूनुस के राज में नहीं रुक रही हिंदुओं के साथ ज्यादती

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Hindu: बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने एक और हिंदू नेता का किया मर्डर, बेरहमी से पीट-पीटकर ली जान

Navratri Bangladesh Mohammed Yunus
Advertisment