Middle East Tensions: मध्य पूर्व में युद्ध पहले से जारी है. संघर्ष के माहौल के बीच यमन के तट के पास रेड सी यानी लाल सागर में एक कमर्शियल जहाज पर रविवार को हमला हो गया. हमलावरों ने जहाज पर गोलियां चलाई और एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड्स दागे. जहाज पर मौजूद सुरक्षाबलों ने भरपूर जवाब दिया और फायरिंग की.
मिडिल ईस्ट की ये खबर भी पढ़ें- Iran-US Attack: लखनऊ के मौलाना ने अमेरिकी हमले की निंदा की, कहा- अमेरिका-इस्राइल बेनकाब हुए
Middle East Tensions: मरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर ने दी ये जानकारी
ब्रिटेन के यूनाइटेड किंगडम मरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर ने बताया कि जहाज की सुरक्षा टीम ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. ब्रिटिश सैन्य समूह के हवाले से रविवार को ये जानकारी दी गई है. पिछले कुछ दिनों से यमन के हूती विद्रोही समूह ने इलाके में वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया. उनका कहना है कि ये हमले गाजा पट्टी में हमास पर इस्राइल के विरोध में हैं. नवंबर 2023 से जनवरी 2025 तक हूती विद्रोहियों न 100 से ज्यादा व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया गया है. इनमें से दो तो डूब गए और चार नाविकों की मौत हो गई है.
मिडिल ईस्ट की ये खबर भी पढ़ें- इस बयान के कारण इस्राइली कर रहे हैं अपने प्रधानमंत्री की निंदा, जानें नेतन्याहू के किस बयान से बढा असंतोष
Middle East Tensions: लाल सागर में व्यापार बुरी तरह प्रभावित
हूती हमलों के वजह से रेड सी कॉरिडोर के जरिए होने वाला व्यापार बहुत ही भयंकर तरीके से प्रभावित हुआ. जलमार्ग से हर साल करीब 1 ट्रिलियन डॉलर के सामने की आवाजाही होती है. हमलों से व्यापार में भारी गिरावट हुई है. वैश्विक आपूर्ति श्रृंख्ला पर असर पड़ा है. यहां की स्थिति पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि लाल सागर का इलाका बहुत ही अहम है. ये वैश्विक व्यापार की जीवन रेखा है.
मिडिल ईस्ट की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Iran Attack: ईरानी रक्षा मंत्रालय सहित 150 ठिकानों पर इस्राइल का हमला, अब तक 138 ईरानी और 11 इस्राइलियों की मौत
मिडिल ईस्ट की ये खबर भी पढ़ें- Israel-Iran Attack: इस्राइली हमलों से बौखलाया ईरान, ईरानी विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र को लिखी चिट्ठी