/newsnation/media/media_files/2025/06/14/UqKxHoKCrX9E5Bn2jn3V.jpg)
Israel-Iran Attack
Israel Iran Attack: ईरान और इस्राइल ने शनिवार देर रात एक बार फिर से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों ने एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं. दोनों देशों के बीच 48 घंटे से संघर्ष जारी है. इस्राइल ने दावा किया है कि उसने तेहरान में मौजूद रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया. इसके अलावा, तेहरान और बुशहर में इस्राइल ने ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी सहित 150 से ज्यादा ठिकानों को हिट किया.
ईरान में इस्राइल ने मचाई तबाही
दो दिनों की लड़ाई में अब तक 138 ईरानियों की मौत हो गई है. नौ न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी सैन्य कमांडरों की मौत होने की खबर है. इस्राइल ने ईरानी आर्मी चीफ को भी मौत के घाट उतार दिया है. इस्राइली हमलों में 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ईरान की राजधानी तेहरान सहित सात राज्यों में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है.
ईरान-इस्राइल तनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Iran Attack: 'हमारे ही हथियारों से इस्राइल ने ईरान में मचाई तबाही', डोनाल्ड ट्रंप का अहम बयान
ईरानी हमले में 11 लोगों की मौत
ईरान ने भी इस्राइली हमलों का जवाब दिया. ईरान ने इस्राइल पर 150 से अधिक मिसाइलें दागी हैं. इस्राइल के हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है. 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. ईरान का दावा है कि उसने तीन इस्राइली एफ-35 विमान भी गिरा दिए हैं.
ईरान-इस्राइल तनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-इस्राइली हमलों के खौफ में जी रहे हैं खामेनेई और ईरानी राष्ट्रपति, आसपास की ऐसी सुरक्षा व्यवस्था
ईरान को जल्द बहुत बड़ा झटका देंगे- नेतन्याहू
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस्राइल का दुश्मन अमेरिका का दुश्मन है. हमारे पायलट तेहरान के आसमान में हैं. ईरानी सरकार को जल्द हम ऐसा झटका देंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. नेतन्याहू ने दावा किया कि इस्राइल को ट्रंप और अमेरिकियों का समर्थन हासिल है. एक दिन पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि वह तुरंत परमाणु की प्लानिंग रद्द कर दें नहीं तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
ईरान-इस्राइल तनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Israel-Iran Attack: इस्राइल-ईरान के बीच युद्ध की आशंका, शेयर बाजार पर पड़ेगा असर?
ईरान-इस्राइल तनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Iran Attacks: इस्राइली हमले से बौखलाया ईरान, खामेनेई ने कहा- इस्राइल ने अपनी बर्बादी की कहानी लिख दी है