/newsnation/media/media_files/2025/06/13/jjtz6a5ejDNQtP5toqnJ.jpg)
Share Market
इस्राइल ने ईरान पर बड़ा हमला कर दिया है. ईरान की राजधानी तेहरान में बड़े-बड़े हमले कर किए हैं. इस्राइल ने ईरानी आर्मी के ठिकानों और न्यूक्लियर ठिकानों को बर्बाद कर दिए हैं. हमले के बाद से एक बार फिर से वैश्विक तनाव छा गया है. हमले का असर सिर्फ ईरान और आसपास के देशों में ही नहीं बल्कि भारत के शेयर बाजार पर भी पड़ा है. गिफ्ट निफटी का अनुमान देखें तो ये 355 अंक गिरा हुआ है.
क्रूड ऑयल के भाव में तेजी से उछाल आने की आशंका है. दुनिया भर में महंगाई का खतरा बना हुआ है. ईरान पर इस्राइल के अटैक के बाद आशंका जताई जा रही है कि कुछ और देश भी इसमें शामिल हो सकते हैं. जियो पॉलिटिकल टेंशन इससे बढ़ गया है. इस्राइली हमले से ऑयल कंपनियां सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं हैं. ऑटो और आईटी सेक्टर्स में भी इससे दबाव दिख सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईरान पर हमला होने से ग्लोबल लेवल पर शेयर बाजार प्रभावित होंगे. गिरावट काफी ज्यादा बड़ी हो सकती है.
कल भी आई थी गिरावट
भारत के शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट दिखी थी. Nifty एक प्रतिशत या 253 अंक टूटकर 24,888.20 पर क्लोज हुआ था. वहीं Sensex 1% या 883 अंक गिरकर 81,691.98 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी बैंक में 377 अंकों की गिरावट देखी गई. ये 56,082.55 पर क्लोज हुआ.
क्रूड ऑयल के दाम में बड़ी उछाल
ईरान पर इस्राइली हमले ने कच्चे तेल की आपूर्ति की टेंशन को बढ़ा दिया है. WTI Crude Oil के दाम 9.22% टूटकर 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा, ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम भी 8.84 फीसदी चढ़कर 75.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. कच्चे तेल के दाम में यह तेजी दिखाता है कि शेयर बाजार में दबाव रहेगा. इससे महंगाई बढ़ सकती है.
अमेरिका का क्या है इस हमले पर रुख?
विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ किया कि हम इस हमले में शामिल नहीं है. इस्राइल की एकतरफा कार्रवाई की है. अमेरिकी सुरक्षाबलों की सेफ्टी को लेकर हमारी प्राथमिकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us