Mehul Choksi Case: प्रत्यर्पण के बाद मुंबई की इस जेल में रहेगा मेहुल चोकसी, भारत ने बेल्जियम सरकार को बताया

भारत ने बेल्जियम सरकार को बताया है कि मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पण के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है.

भारत ने बेल्जियम सरकार को बताया है कि मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पण के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
PNB Scam Accused Mehul Choksi

PNB Scam Accused Mehul Choksi Photograph: (Social Media)

भारत ने मेहुल चोकसी को बेल्जियम से भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की मांग की है. चोकसी को प्रत्यर्पण के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. आपको बता दें कि चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का आरोप है. बेल्जियम के एंटवर्प में उन्हें अप्रैल 2025 में गिरफ्तार किया गया. भारत ने बेल्जियम सरकार को भरोसा दिया है कि चोकसी को भारत में मानवाधिकारों के अनुरूप सुविधाएं दी जाएंगी.

जेल में कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी?

Advertisment

गृह मंत्रालय ने बताया है कि चोकसी को मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा. यहां उन्हें साफ और आरामदायक बिस्तर मिलेगा, जिसमें मोटे कपास का गद्दा, तकिया, चादर और कंबल शामिल होंगे. यदि जरूरत हुई तो धातु या लकड़ी का बिस्तर भी दिया जाएगा. सेल में रोशनी और हवा की पूरी व्यवस्था होगी. उन्हें रोज साफ पानी, शौचालय और नहाने की सुविधा मिलेगी. जेल में तीन बार भोजन दिया जाएगा और डॉक्टर की सलाह पर विशेष डाइट भी दी जाएगी. व्यायाम, योग, ध्यान, इनडोर खेल और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. मेडिकल सुविधा में छह डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब स्टाफ मौजूद रहेगा. जरूरत पड़ने पर उन्हें पास के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखाया जाएगा. ये सभी विवरण बेल्जियम की अदालत को दिखाए गए हैं ताकि यह साबित हो कि चोकसी के अधिकारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

चोकसी का स्वास्थ्य और कानूनी दलीलें

चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है, इसलिए भारत में चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त नहीं मिलेंगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि मामला राजनीतिक साजिश है और भारत में उन्हें निष्पक्ष सुनवाई नहीं मिलेगी.

हालांकि, भारत ने कहा है कि चोकसी को पर्याप्त चिकित्सा सहायता दी जाएगी. उन्हें रोजाना व्यायाम और साफ भोजन मिलेगा. प्रशासन की तरफ से बेल्जियम को पत्र भेजकर आश्वासन दिया गया है कि उनकी हिरासत में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का पालन होगा.

PNB घोटाले का मामला

मेहुल चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर पीएनबी में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप है. दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से पैसे निकाले. 2018 में चोकसी भारत से भागकर एंटीगुआ और बारबुडा चला गया था. वहीं से इलाज के लिए बेल्जियम आया, जहां अप्रैल 2025 में गिरफ्तार किया गया.

आगे की प्रक्रिया

अब बेल्जियम की अदालतों में प्रत्यर्पण पर सुनवाई चल रही है. भारत की जांच एजेंसियां बेल्जियम के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. मध्य सितंबर में अगली सुनवाई होने की उम्मीद है. भारत ने कानूनी रूप से यह साबित किया है कि चोकसी पर लगे आरोप गंभीर हैं और प्रत्यर्पण उचित है.

यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी मंत्री-राजनेताओं की लोकेशन सिर्फ 150 में, फोन रिकॉर्डिंग्स सिर्फ 600 में


यह भी पढ़ें- रूस को लेकर सख्त अमेरिका, ट्रंप बोले- लगाए जाएंगे नए प्रतिबंध

Mehul Choksi Updates mehul choksi extradition Diamond Businessman Mehul Choksi Mehul Choksi mehul choksi PNB Ghotala mehul choksi pnb scam mehul choksi case Latest World News In Hindi World News
Advertisment