/newsnation/media/media_files/2025/05/06/Jh6B5gT4QoCw05RJbKIN.png)
Shahbaz Sharif (File)
पाकिस्तान से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. पाकिस्तान में मंत्री, राजनेता, अधिकारी और प्रभावशाली लोगों के फोन टैप और डेटा लीक से जुड़ी एक चौंकाने वाले रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी मंत्रियों के फोन की लोकेशन सिर्फ 500 रुपये में मिल रही है. भारतीय मुद्रा में 500 रुपये 155 रुपये होती है.
पाकिस्तान में रिपोर्ट सामने आते ही हंगामा हो गया. क्योंकि पहले ही कई मंत्री और नेता फोन टैप का आरोप लगा चुके हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभावशाली लोगों के फोन रिकॉर्ड करने के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साइबर हैकर्स 600 रुपये लेकर फोन रिकॉर्ड कर रहे हैं. उसका डेटा संबंधित पक्ष को भी आसानी से मिल रहा है.
विदेशी दौरों पर जा रहे नेताओं और मंत्रियों का फोन भी आसानी से टैप हो रहा है. इसके लिए करीब 1000 रुपये लिए जा रहे हैं.
4 तरह से लीक किए जा रहे डेटा
पाकिस्तानी सरकार के अनुसार, सबसे पहले पाकिस्तान के नागरिक जो सिम कार्ड खरीद रहे हैं. उसे तुरंत वेबसाइट के जरिए अपने कंट्रोल किया जा रहा है. इस वजह से उसका लोकेशन लगातार ट्रेस किया जा रहा है. इसके बाद जिस प्रूफ के साथ सिमकार्ड निकलवाया गया था, उसे भी संदिग्ध रूप से बेचा जा रहा है. रिपोर्ट ने पाकिस्तान के डिजिटल प्राइवेसी की पोल खोल दी है.
किसके इशारे पर यह हो रहा है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डेटा लीक और फोन टैप किया जा रहा है. पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ने 2023 में ही पाकिस्तानी दूरसंचार विभाग को इस बारे में अलर्ट किया था लेकिन इस साइट्स पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
पाकिस्तानी गृहमंत्री ने की जांच की बात
मामले में अब पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने अब शुरू से मामले की जांच करने की बात की. नकवी का कहना है कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले की जांच के लिए 14 लोगों की हमने एक कमेटी बनाई है, जो मामले में रिपोर्ट देगी. उसके बाद ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे.