किसी भी पशु या जानवर पर जुल्म करना कहां तक ठीक है. जबकि सबको मालूम है कि वो बेजुबान है. क्योंकि बेजुबान जानवर न तो अपनी मदद के लिए किसी को पुकार सकता है और न ही अपनी रक्षा कर सकता है. इसके अलावा जानवर को भगवान ने इंसान का सहयोग करने के लिए ही धरती पर उतारा है. उदाहरण के लिए देखें तो गाय एक ऐसा जानवर है, जिसका मानव जीवन में योगदान भुलाया नहीं जा सकता. गाय का ही दूध पीकर हम और हमारे बच्चे बड़े हुए हैं. लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको जानकर आपका दिल तड़प उठेगा.
यह खबर भी पढ़ें- Cancelled Trains List : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
क्या है पूरा मामला
दरअसल, फ्लोरिडा में एक शख्स ने छोटी से बात के लिए एक बेचारी गाय पर एक बाद एक पांच गोलियां चला दी. पहली गोली लगते ही गाय नीचे गिर गई और तड़पने लगी, लेकिन शख्स इतने पर भी नहीं माना और उस पर गोली बरसाता रहा. पुलिस ने बताया कि फ्लोरिडा में एक व्यक्ति को अपने पड़ोसी की गाय को पांच बार गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गाय का कसूर केवल इतना था कि गाय उसकी प्रोपर्टी में घुस गई थी और इधर-उधर टहल रही थी. यह घटना 13 मई को फ्लोरिडा के नॉर्थ फोर्ट मायर्स में हुई, जब ली काउंटी शेरिफ ऑफिस की एग्रीकल्चर यूनिट के लोगों ने शेरोन ड्राइव के एक खेत से उनको पशु क्रूरता को लेकर कॉल आई.
यह खबर भी पढ़ें- Coronavirus : कोरोना संक्रमण होने पर सबसे पहले करें ये काम, फिर डॉक्टर के पास जाकर कराएं जांच
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि फोन पर एक शख्स ने बताया कि उसकी गाय का बछड़ा पड़ोसी की जमीन पर पड़ा मिला है. पछड़े पेट, छाती और पिछले पैर में पाँच गोली लगी थी. गोली लगने से बछड़ा इतनी बुरी तरह घायल हो गया था कि उसको बचाया नहीं जा सका. अधिकारियों के अनुसार गाय के मालिक ने कहा कि पड़ोसी, 54 वर्षीय हंग ट्रिन्ह केवल इस बात से नाराज था कि गाय बार-बार उसके खेत में घुस आती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बंदूक को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने कहा कि निर्दोष जानवरों पर अपनी कुंठा निकालने के लिए जवाबदेही होगी. इस मामले में कई गंभीर अपराध और जेल की सजा होगी.