New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/15/EFXkyGqIOuspKGYFuWyR.jpg)
Cancelled Trains List Photograph: (News Nation)
Cancelled Trains List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दर्जन से ऊपर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. वहीं, अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में कहीं बाहर जाने का मन बना रहे हैं तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आपको ऐन मौके पर अपनी यात्रा ही कैंसिल करनी पड़े. रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे री-डेवलपमेंट जैसे कार्यों को जिम्मेदार बताया है.
Advertisment
यह खबर भी पढ़ें- Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Route की पहली झलक आई सामने, 300 KM का रूट बनकर तैयार
इन गाड़ियों को किया गया कैंसिल
- गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक
- गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक
- गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दो, चार व छह जून
- गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच व सात जून
- गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो व पांच जून
- गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस तीन व छह जून
- गाड़ी संख्या 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस तीन व छह जून
- गाड़ी संख्या 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस चार व सात जून
- गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक जून
- गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून
- गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस पांच जून
- गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सात जून
यह खबर भी पढ़ें- America Golden Dome System : इजरायल से कितना खतरनाक अमेरिका का 'गोल्डम डोम', देखें VIDEO
ये अनारक्षित ट्रेन भी निरस्त
- गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर तीन, पांच व सात जून
- गाड़ी संख्या 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच व सात जून
- गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू दो से सात जून
- गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू तीन से आठ जून
Cancelled Trains List
IRCTC cancelled trains list
Railways Cancelled Trains List
Cancelled Trains List Today
IRCTC Cancelled Trains List Today
Cancelled trains list today and tomorrow