Mumbai-Ahmedabad Bullet Train : भारत की पहली बुलेट ट्रेन रूट का बड़ा हिस्सा बनकर तैयार हो गया है. सूरत के पास 40 मीटर लंबा फुल स्पैन बॉक्स गर्डर लगाए जाने के साथ ही 300 कि.मी लंबा बायडक्ट का काम तैयार हो गया है. इस 300 कि.मी बायडक्ट में से 257 कि.मी में से ज्यादा का हिस्सा फुल स्पैन लॉन्चिंग विधि से बनाया गया है. इसमें 14 नदियों पर पुल बनाए गए हैं. बुलेट ट्रेन दो राज्यों को जोड़ेगी, जिसमें 12 स्टेशन होंगे और रूट की कुल लंबाई 508 कि.मी होगी. इसमें गुजरात में बुलेट ट्रेन रूट की लंबाई 352 कि.मी है जबकि महाराष्ट्र में 156 कि.मी बुलेट ट्रेन के रूट का निर्माण होना है. भारत की पहली बुलेट ट्रेन रूट का बड़ा हिस्सा बनकर तैयार हो गया है. सूरत के पास 40 मीटर लंबा फुल स्पैन बॉक्स गर्डर लगाए जाने के साथ ही 300 कि.मी लंबा बायडक्ट का काम तैयार हो गया है. इस 300 कि.मी बायडक्ट में से 257 कि.मी में से ज्यादा का हिस्सा फुल स्पैन लॉन्चिंग विधि से बनाया गया है. इसमें 14 नदियों पर पुल बनाए गए हैं.