America Golden Dome System : इजरायल से कितना खतरनाक अमेरिका का 'गोल्डम डोम', देखें VIDEO

America Golden Dome System : गोल्डन डोम एक अंतरिक्ष आधारित मिसाइल रक्षा प्रणाली होगी, जो सैकड़ों उपग्रहों के नेटवर्क के जरिए दुश्मन के मिसाइल हमलों को शुरुआती चरणों में ही पहचान कर उन्हें निष्क्रिय कर देगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update

America Golden Dome System :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपने महत्वाकांक्षी गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड प्रोटेक्शन को हरी झंडी दे दी. यह रक्षा प्रणाली इजराइल के मशहूर आयरन डोम की तर्ज पर तैयार की गई है, लेकिन इसका दायरा और तकनीकी क्षमताएं कहीं ज्यादा व्यापक होंगी. ट्रंप ने इसे अमेरिका की सुरक्षा में एक हिस्टोरिकल कदम बताया है. वाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने घोषणा की कि स्पेस फोर्स के जनरल माइकल गेट लाइन इस प्रोजेक्ट के प्रमुख होंगे. ट्रंप ने कहा कि गोल्डन डोम हमारे देश को भविष्य के मिसाइल और ड्रोन हमले से बचाएगा.

Advertisment

क्या है गोल्डन डोम

यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसे हम पहले भी चाहते थे लेकिन उस समय तकनीक सीमित थी. अब हमारे पास वो क्षमता है लेकिन अब बड़ा सवाल कि आखिर गोल्डन डोम है क्या और यह होगा कैसा. दरअसल, गोल्डन डोम एक अंतरिक्ष आधारित मिसाइल रक्षा प्रणाली होगी, जो सैकड़ों उपग्रहों के नेटवर्क के जरिए दुश्मन के मिसाइल हमलों को शुरुआती चरणों में ही पहचान कर उन्हें निष्क्रिय कर देगी. यह सिस्टम खासतौर पर चीन और रूस जैसी महाशक्तियों से संभावित खतरे को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है. इसकी अनुमानित लागत 175 अरब यानी कि लगभग 14.5 लाख करोड़ होगी.

what is golden dome missile defense What is Golden Dome Golden Dome Golden Dome System America Golden Dome System
      
Advertisment