LeT terrorist Saifullah Khalid killed: लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया है. वह काफी समय से नेपाल से ऑपरेट कर रहा था. इस समय वह सिंध प्रांत के मतली, बदीन में रह रहा था. इसका नाम भारत में तीन हमलों की साजिश में मौजूद था.
भारत किन हमले में था सैफुल्लाह था शामिल?
महाराष्ट्र के नागपुर में RSS मुख्यालय में वर्ष 2006 में उसने हमले की साजिश रचि थी. इस हमले में आतंकी एंबेसडर कार में पुलिस की वेशभूषा में थे. हालांकि पुलिस ने हमले को नाकाम कर दिया. इसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इन लोगों के पास से AK-56 राइफल, हैंड ग्रेनेड और आरडीएक्स था. 2008 में यूपी के रामपुर में मौजूद CRPF कैंप पर भी उसने हमला कराया था.इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे. बेंगलुरु में 2005 में भी हमले को अंजाम दिया. भारतीय विज्ञान संस्थान के एक ऑडिटोरियम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद बाहर निकल रहे लोगों पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी. इसमें एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी. वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए.
नेपाल में कई सालों तक बेस बनाकर रहा
सैफुल्लाह खालिद लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. लश्कर-ए-तैयबा ने भारत में हमलों की तैयारी करने का उसे टास्क दिया था. इसके बाद से ये नेपाल में कई सालों तक बेस बनाकर रह रहा था. वह यहां से लगातार भारत पर आतंकी हमले को करवा रहा था. मगर जब भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी मिली तो ये नेपाल से भागकर पाकिस्तान में छिपा गया. यह भारत के मोस्टवांटेड आतंकियों की लिस्ट में था. उसके कई अलग-अलग नाम हैं. नेपाल में वह विनोद कुमार के नाम से ऑपरेट कर रहा था.
ये भी पढ़ें: IMF New Conditions On PAK: IMF ने मारी पलटी, आर्थिक मंजूरी देने के बाद पाकिस्तान पर थोपीं 11 शर्तें
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजराइल ने गाजा में किया नए सैन्य अभियान का एलान, अब दुनिया से मदद मांग रहा हमास