Air Force One: अंदर से कैसा दिखता है अमेरिका के राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स-1, सुख-सुविधाएं कर देंगी हैरान

Air Force One: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान एयरफोर्स-1 एक फाइव स्टार होटल है, जो हवा में उड़ता है. अंदर से ये विमान कैसा दिखता है. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know how US President Air Force-1 interior looks

Air Force One: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले दिनों खाड़ी देशों की यात्रा पर थे. ट्रंप तीन दिन यहां रुके थे. उन्होंने इस दौरान, सऊदी अरब, कतर और यूएई का दौरा किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति का खास विमान एयरफोर्स-1 इस दौरान, काफी चर्चा में रहा. ये वही विमान है, जिससे अमेरिका के राष्ट्रपति विदेश यात्रा करते हैं. इसे दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक कहा जाता है. सुख-सुविधाओं के लिहाज से इसे हवा में उड़ने वाला पांच सितारा होटल कहा जाता है. 

Advertisment

एयरफोर्स-1 के बारे में सोशल मीडिया और न्यूज रिपोर्ट के माध्यम से कई सारी जानकारियां सामने आईं हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग हैं, जिन्हें एयरफोर्स-1 के इंटीरियर की जानकारी है. एयरफोर्स-1 के प्रेसिडेंशियल स्यूट तक बहुत ही कम लोगों की पहुंच हैं. ऐसे में आइये जानते हैं. इस बारे में डिटेल में.

ये भी पढ़ें- एक फाइटर जेट बेचकर इतना रुपये कमाता है अमेरिका, जानें उसे कितना होता है मुनाफा

'एयरफोर्स-1' क्या है 

अमेरिका के राष्ट्रपति जिस विमान से ट्रैवल करते हैं, वह बोइंग 747-200बी के विमान है. अमेरिका के राष्ट्रपति के पास ऐसे दो विमान हैं, जो दुनिया के कहीं भी जानें के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. बता दें, एयरफोर्स-1 विमान का नाम नहीं है. ये अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान का रेडियो कॉल साइन है. मसलन अमेरिका के राष्ट्रपति जिस भी विमान में ट्रैवल करते हैं, उसे ही एयरफोर्स-1 कहा जाता है. 

अंदर से कैसा है 'एयरफोर्स-1'

एयरफोर्स-1 हवा में उड़ने वाला एक फाइव स्टार होटल है. इसमें दुनिया भर की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. विमान के अंदर जाने के दो गेट होते हैं. पहला गेट अमेरिका के राष्ट्रपति और सीक्रेट सर्विसेज के अधिकारियों के लिए तो वहीं दूसरा गेट प्रेस सेक्शन के लिए है, जो राष्ट्रपति के साथ ट्रैवल करते हैं.  हवाईजहाज के अदंर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और डायनिंग रूम है. राष्ट्रपति की हर सुख-सुविधाओं के लिए अंदर जगह है. राष्ट्रपति हवाईजहाज से भी अपने हर काम निपटा सकते हैं. इसमें मैडिकल फैसेलिटी भी है. विमान के सबसे आगे प्रेसिडेंशियल स्यूट और ऑफिस है. विमान के अंदर एक जिम भी है. विमान में 26 क्रू मेंबर्स के साथ-साथ 70 लोग भी सवार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan Best City: पाकिस्तान के ये शहर दिल्ली-मुंबई को देते हैं टक्कर, जानें आखिर भारत में क्यों नहीं हुए शामिल

US Donald Trump
      
Advertisment