Pakistan Best City: अंग्रेजों ने 200 साल तक भारत की भूमि पर राज किया. 200 साल के राज के बाद जब अंग्रेज देश छोड़ने लगे तो उन्होंने पाकिस्तान और इंडिया को दो अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया. भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो तेजी से ग्रोथ कर रही है. भारत ने जापान तक को पछाड़ दिया है. वहीं, हमसे एक दिन पहले ही आजाद हुआ पाकिस्तान आईएमएफ के रहमो-करम पर जिंदा है. पाकिस्तान में कुछ शहर ऐसे भी है, जो दिल्ली और मुंबई के तरह ही अच्छे है. यानी वहां के लोगों के पास भरपूर पैसा है. आइये आपको आज पाकिस्तान के उन शहरों के बारे में ही बताते हैं.
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर
पाकिस्तान का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शहर कराची है. कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है. कराची को ही पाकिस्तान का सबसे अमीर शहर भी कहा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कराची, पाकिस्तान की जीडीपी में 75 बिलियन डॉलर का योगदान देता है. कराची के पास एक फेमस पोर्ट भी है, जिससे पाकिस्तान के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को आसानी मिलती है. पाकिस्तान का दूसरा सबसे अमीर शहर लाहौर है. लाहौर पर्यटन, स्टील, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और दवाईयों के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: शहबाज शरीफ के मुंह पर करारा तमाचा, पाकिस्तानी सांसद ने संसद में बताया भारत ने कितनी तबाही बचाई
कराची-लाहौर भारत में क्यों शामिल नहीं हुआ
भारत के बंटवारे की मांग धर्म के आधार पर उठी थी. माउंटबेटन ने घोषणा करते हुए कहा कि देश को हिंदू और मुस्लिम क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा. कराची चूंकि सिंध प्रांत का हिस्सा था और सिंध मुस्लिम बहुसंख्यक आबादी वाला हिस्सा था. इस वजह से कराची बंटवारे में पाकिस्तान को मिल गया. कराची को पाकिस्तान की सबसे पहले राजधानी के रूप में चुना गया. बाद में पाकिस्तान की राजधानी को रावलपिंडी और बाद में इस्लामाबाद में राजधानी बनाई गई. बात लाहौर की तो पाकिस्तान ने लाहौर के लिए दलील दिया कि हमारे पास कोई बड़े शहर नहीं रहेंगे इसलिए लाहौर हमें दिया जाए. उस वक्त के नेताओं ने ये बात मान ली और पाकिस्तान को लाहौर दे दिया.
ये भी पढ़ें- Mohmand Dam: पाकिस्तान बना रहा है दुनिया का पांचवा सबसे ऊंचा डैम, भारत के सिंधु जल समझौता तोड़ने के बाद निर्माण में आई तेजी