/newsnation/media/media_files/2025/05/23/uxGIYAQeCY5766iY7Ccd.png)
Pakistani Senator
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. जिसकी मार पाकिस्तान को अब तक याद है. पाकिस्तान में स्थित सैन्य गतिविधियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने नेस्तानाबूत कर दिया था. भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया गया था. पाकिस्तान ने भी भारत के शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल अटैक किया था. लेकिन भारत के एयरडिफेंस सिस्टम ने उसे नेस्तानाबूत कर दिया था.
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Pahalgam Attack 1 Month: पहलगाम आतंकी हमले का एक महीने पूरा, इस बीच क्या-क्या हुआ सब कुछ जानिए
पाकिस्तान भारत के अटैक को स्वीकार ही नहीं कर पा रहा
भारत ने पाकिस्तानी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को निशाना बनाया. उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया गया. हालांकि, पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई को बार-बार झूठा बताया. भारत ने इसके कई सारे सबूत भी दिए लेकिन पाकिस्तान उन्हें मानने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान से ऐसे कई वीडियो सामने आए है, जिसमें वे खुद हमले की बात कबूल कर रहे हैं.
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Made In Pakistan: अब भी ऑनलाइन धड़ल्ले से बिक रहे हैं पाकिस्तानी प्रोडक्ट्स, भारत सरकार खत्म कर चुकी है व्यापरिक रिश्ते
पाकिस्तानी सासंद ने ही खोल कर रख दी पाकिस्तान की पोल
पाकिस्तान के मुंह पर अब जोर का तमाचा पड़ गया है. क्योंकि पाकिस्तान के एक सीनेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने दावा किया कि भारत की वायुसेना न सिर्फ पाकिस्तान के अदंर घुसी बल्कि उन्होंने पाकिस्तान के एयरबेसों को भी निशाना बनाया. वीडियो में पाकिस्तानी सासंद ने आगे कहा कि भारत चकलाला एयरबेस तक पहुंच गया. उसने हमें ठोक दिया. हमारी आर्मी जीएचक्यू इसके पास में ही था. किसी को नहीं पड़ी और न ही कोई ये पूछ रहा है कि भारत इतना अंदर कैसे पहुंच गया है.
“भारत चकलाला एयरबेस तक आके ठोक गया
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) May 22, 2025
हमारा आर्मी GHQ इसके पास में ही था
कोई ये नहीं पूछ रहा कि भारत इतना अंदर तक कैसे आ गया”
पाकिस्तान की पोल खोल दी इस सीनेटर ने 😂 pic.twitter.com/iZ7mJzpqfp
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Mohmand Dam: पाकिस्तान बना रहा है दुनिया का पांचवा सबसे ऊंचा डैम, भारत के सिंधु जल समझौता तोड़ने के बाद निर्माण में आई तेजी