/newsnation/media/media_files/2025/11/02/britain-mass-stabbing-2025-11-02-10-35-35.jpg)
इंग्लैंड में चलती ट्रेन में चाकूबाजी Photograph: (Social Media)
Britain Mass stabbing: इंग्लैंड में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा कि शनिवार देर रात पूर्वी इंग्लैंड के कैंब्रिजशायर में लंदन जाने वाली ट्रेन में लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना तक हुई जब शनिवार देर रात एक ट्रेन हंटिंगडन की ओर जा रही थी. ये शहर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से कुछ मील की दूरी पर उत्तर पश्चिम में स्थित है. ट्रेन जैसी ही हंटिंगडन पहुंची सशस्त्र पुलिस और एयर एम्बुलेंस समेत आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं.
पुलिस ने जारी किया बयान
इस हमले के कुछ घंटों बाद रविवार तड़के पुलिस ने एक बयान जारी किया. जिसमें ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) ने कहा कि चाकूबाजी की घटना को एक बड़ी घटना घोषित किया गया है. दस लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से नौ को जानलेवा चोटें आई हैं. आतंकवाद निरोधी पुलिस हमारी जांच में सहयोग कर रही है, जबकि हम इस घटना की पूरी परिस्थितियों और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."
इंग्लैंड में ट्रेनों की सुरक्षा में तैनात बीटीपी ने पुष्टि की है कि हंटिंगडन पहुंचते समय डॉनकास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस जाने वाली ट्रेन में कई लोगों को चाकू मारा गया. बीटीपी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है हमले के कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
दो संदिग्धों को किया गया गिरफ्तार
कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी, स्थानीय पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने आठ बजे हंटिंगडन स्टेशन पर पहुंचकर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी ने एक बयान में कहा, "हमें शाम 7:39 बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली कि एक ट्रेन में कई लोगों को चाकू मार दिया गया है."
प्रधानमंत्री स्टारमर ने घटना को बताया भयावह
चलती ट्रेन में हुई चाकूबाजी की इस घटना को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भयावह बताया है. पीएम स्टारमर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने इसे "भयावह घटना" बताया और उसकी निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पुलिस की सलाह मानने का भी आग्रह किया. पीएम ने लिखा, "हंटिंगडन के पास एक ट्रेन में हुई यह भयावह घटना बेहद चिंताजनक है. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं, और आपातकालीन सेवाओं को उनकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. क्षेत्र में मौजूद किसी भी व्यक्ति को पुलिस की सलाह माननी चाहिए."
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: फिर से 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, 371 हुआ AQI
ये भी पढ़ें: भारतीय नौसेना को मिलेगा नया स्पेस पावर, स्वदेशी GSAT- 7R सैटेलाइट की लॉन्चिंग आज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us