/newsnation/media/media_files/2025/11/02/delhi-air-pollution-2025-11-02-09-22-09.jpg)
फिर से 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा Photograph: (ANI)
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में अभी भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. इस बीच रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में धुएं और कोहरे की चादर बिछी हुई दिखी. इस दौरान दृश्यता काफी कम हो गई. इसी के साथ रविवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई. रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 371 दर्ज किया गया. जबकि एक दिन पहले यानी शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का प्रति घंटा आंकड़े जुटाए गए. समीर ऐप के मुताबिक दिल्ली के अधिकांश मौसम केंद्रों ने 'बेहद खराब' वायु गुणवत्ता दर्ज की. दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.
रविवार सुबह कहां कितना दर्ज किया गया एक्यूआई
रविवार सुबह दिल्ली दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 दर्ज किया गया. इस दौरान आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 384, बुराड़ी में 410, चांदनी चौक में 407, लोधी रोड इलाके में 306, आईटीओ पर 307, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर 386, द्वारका सेक्टर-8 में 401. मुंडका में 401, नॉर्थ कैंपस में 375, ओखला फेज-2 में 377 और पूसा रोड इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi: The AQI at the AIIMS and the surrounding areas is recorded at 421 in the 'Severe' category as per the CPCB. pic.twitter.com/dQYnRfR7jQ
— ANI (@ANI) November 2, 2025
दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी हवा बेहद खराब
वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इस दौरान यूपी के नोएडा में एक्यूआई 348 जबकि गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दोनों केंद्रों पर धुएं के साथ हल्का कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता कम हो गई. IMD के एक मौसम विशेषज्ञ ने खराब दृश्यता के लिए कोहरे और धुएं के इस परस्पर प्रभाव को जिम्मेदार माना. जो आमतौर पर तब होता है जब हवाएं शांत रहती हैं और प्रदूषण का स्तर ऊंचा रहता है.
ये भी पढ़ें: Kane Williamson Retirement: केन विलियमसन ने अचानक क्यों लिया T20I से संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें: भारतीय नौसेना को मिलेगा नया स्पेस पावर, स्वदेशी GSAT- 7R सैटेलाइट की लॉन्चिंग आज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us