/newsnation/media/media_files/2025/11/02/isro-gsat-7r-satellite-2025-11-02-09-34-06.jpg)
स्वदेशी GSAT- 7R सैटेलाइट की लॉन्चिंग आज Photograph: (X@isro)
GSAT-7R (CMS-03): भारतीय नौसेना की ताकत में ISRO की मदद से आज नया इज़ाफ़ा होनेवाला है अंतरिक्ष आधारित संचार क्षमता को और मजबूत करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन रविवार, 2 नवम्बर 2025, को GSAT-7R (CMS-03) कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. यह अब तक का नौसेना के लिए सबसे उन्नत स्वदेशी संचार सैटेलाइट होगा.
नौसेना की ‘स्पेस कम्युनिकेशन स्ट्रेंथ’ को बढ़ाएगा
यह सैटेलाइट नौसेना की समुद्री संचार और मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस क्षमताओं को नई ऊंचाई देगा. GSAT-7R पूरी तरह स्वदेशी डिज़ाइन और डेवलपमेंट पर आधारित है और इसे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जा रहा है.
अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट
करीब 4,400 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट भारत का अब तक का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट है. इसमें कई अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीकें और कंपोनेंट शामिल हैं, जिन्हें भारतीय नौसेना की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
Launch Day for #LVM3M5. India’s heavy-lift rocket launches #CMS03 today at 17:26 IST.
— ISRO (@isro) November 2, 2025
Youtube URL: https://t.co/gFKB0A1GJE
🗓️ 2 Nov 2025 (Sunday)
🕔 4:56 PM IST onwards
For more Information Visithttps://t.co/yfpU5OTEc5pic.twitter.com/NB46ZT1Pwb
इंडियन ओशन रीजन में होगा मजबूत कवरेज
GSAT-7R भारतीय महासागर क्षेत्र में मज़बूत टेलीकम्युनिकेशन कवरेज प्रदान करेगा.
इसके ट्रांसपोंडर वॉइस, डेटा और वीडियो लिंक को कई कम्युनिकेशन बैंड्स पर सपोर्ट करते हैं, जिससे जहाज़ों, विमान, पनडुब्बियों और नौसेना के मैरीटाइम ऑपरेशन सेंटर्स के बीच सुरक्षित और निर्बाध संचार संभव होगा.
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
जटिल सुरक्षा चुनौतियों और समुद्री सीमा में बढ़ते खतरे के बीच GSAT-7R भारतीय नौसेना की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि भारत अपने समुद्री हितों की रक्षा आधुनिक तकनीक और आत्मनिर्भरता के साथ करेगा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की आशंका, दिल्ली-NCR में छाई धुंध
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: फिर से 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, 371 हुआ AQI
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us