Weather Update: यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की आशंका, दिल्ली-NCR में छाई धुंध

Weather Update: नवंबर की शुरूआत होती है उत्तर भारत में लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: नवंबर की शुरूआत होती है उत्तर भारत में लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain alert 2 november

देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में अभी भी लोग खराब हवा से जूझ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में धुंध छाई हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में 1 से 6 नवंबर तक बारिश होने की आशंका है.

Advertisment

यूपी-बिहार में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 नवंबर यानी बुधवार तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, बाराबंकी, इटावा, अयोध्या, बलिया और बहराइच में हल्की से मध्य बारिश होने की आशंका है.

उधर बिहार में रविवार से मौसम में सुधार देखने को मिलेगा. वहीं सोमवार और मंगलवार को पूरे राज्य में आसमान साफ रह सकता है. जबकि बुधवार से शुक्रवार के बीच बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने की आशंका है. हालांकि इस दौरान सिस्टम कमजोर रहेगा, लेकिन इसके चलते कुछ स्थानों पर हल्की से छिटपुट बारिश होने की आशंका है. जिसका असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिलेगा.

राजस्थान और महाराष्ट्र में भी होगी झमाझम बारिश

वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौराज जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई समेत तीनों राज्यों के कई जिलों में अगले 3-4 दिनों तक बारिश होने की आशंका है. बारिश के बाद इन इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी. जिसके चलते मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बीते दिन आए चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते अभी भी कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज बारिश की आशंका है.

पहाड़ों पर बर्फबारी की आशंका

मौसम विभाग की मानें तो नवंबर के शुरुआत में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि 5 नवंबर यानी बुधवार को इन राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Bank Holiday Tomorrow: कल बैंक खुले हैं या बंद? यहां चेक करें पूरे महीने का कैलेंडर

ये भी पढ़ें: दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार

IMD Weather Update delhi weather update Heavy Rain Alert Rain alert Weather Forecast imd Weather Update
Advertisment