दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार

Anant Singh Arrested: दुलारचंद हत्याकांड में बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पटना ने पुलिस देर रात अनंत सिंह को बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से हिरासत में ले लिया.

Anant Singh Arrested: दुलारचंद हत्याकांड में बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पटना ने पुलिस देर रात अनंत सिंह को बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से हिरासत में ले लिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Anant Singh Firing Case

दुलारचंद हत्याकांड में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार: (Social Media)

Anant Singh Arrested: मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम शनिवार देर रात बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची. जहां से अनंत सिंह को हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद पुलिस टीम अनंत सिंह को पटना लेकर रवाना हो गई.

Advertisment

बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने ये कार्रवाई उन सूचनाओं के बाद की है जिनमें कहा गया था कि हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद अनंत सिंह जल्द ही पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं. इसी के आधार पर पटना एसएसपी की टीम ने शनिवार देर रात उनके आवास पर दबिश दी. उसके बाद उन्हें कारगिल मार्केट से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अनंत सिंह को लेकर पटना पहुंची है.

अनंत सिंह के दो समर्थक भी गिरफ्तार

पटना के पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा कि, अनंत सिंह के साथ उनके दो समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया. जिनके नाम रंजीत और मणिकांत ठाकुर हैं. एसएसपी ने बताया कि इन लोगों ने सरेंडर नहीं किया है बल्कि उनकी गिरफ्तारी की गई है. अब पटना पुलिस तीनों को कोर्ट में  पेश करेगी, जहां से उनकी रिमांड की मांग की जाएगी. पटना एसएसपी ने बताया कि कि इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गुरुवार यानी 30 अक्टूबर को मोकामा से एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह और जनसुराज के उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई. दुलारचंद यादव की मौत के मामले में तब नया मोड़ आया जब शुरुआती जांच में बताया गया कि दुलारचंद की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत किसी वाहन से कुचल कर हुई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस की सीआईडी (CID) टीम को मामले की जांच सौंपी गई है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने भी इस हत्या को लेकर संज्ञान लिया है.
JDU Bihar Elections 2025 Bihar Election 2025 Anant Singh dularchand murder case
Advertisment