Kenya Plane Crash: केन्या में स्कूल की इमारत पर क्रैश हुआ विमान, अब तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर

Kenya Plane Crash: केन्या में एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि एक विमान स्कूल की इमारत पर क्रैश हो गया है. जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Kenya Plane Crash: केन्या में एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि एक विमान स्कूल की इमारत पर क्रैश हो गया है. जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kenya Plane Crash

केन्या में बड़ा विमान हादसा Photograph: (X@KenyaNewsCentre)

Kenya Plane Crash: अफ्रीकी देश केन्या में मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां देश के तटीय क्षेत्र क्वाले में एक विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि ये विमान एक स्कूल की इमारत पर क्रैश हुआ. जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है. केन्या के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, ये विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल की ओर जा रहा था, इसी दौरान विमान क्रैश हो गया.

Advertisment

अधिकारियों के मुताबिक, ये हादसा डायनी एयर स्ट्रिप से करीब 40 किमी दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई. केन्या न्यूज सेंटर ने क्वेले काउंटी के कमांडर के हवाले से बताया कि हादसे में विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है. जिसमें कोई जीवित नहीं बचा है.

विमान में सवार से पर्यटक

वहीं केन्या केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, क्वाले में हुए इस विमान हादसे में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये विमान सैलिनियों को लेकर जा रहा था. विमान ने मंगलवार सुबह डियानी से उड़ान भरी थी. जब विमान किचवा टेम्बो की ओर जा रहा था, तभी ये क्रैश हो गया. केन्या सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान रिहायशी इलाके में स्थित एक स्कूल की इमारत पर गिरा. इस हादसे में कुछ घरों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं.

हादसे में मारे गए 12 लोग

वहीं केन्या की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मंगलवार सुबह क्वाले काउंटी के त्सिम्बा गोलिनी इलाके में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. जिसमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है.  स्थानीय समयानुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) के बयान में कहा गया है  कि, 'रजिस्ट्रेशन नंबर 5Y-CCA वाला विमान डियानी से किचवा टेम्बो की ओर जा रहा था, लेकिन 0530Z पर क्रैश हो गया.'

ये भी पढ़ें: Jaipur Bus Fire: जयपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस में 11 हजार वॉल्ट का दौड़ा करंट, तीन की मौत, कई जख्मी

ये भी पढ़ें: Mahagathbandhan Menifesto: महिलाओं समेत फ्री बिजली तक घोषणापत्र में ये बड़े ऐलान कर सकता है महागठबंधन

Plane Crash News world news in hindi plane crash Kenya Plane Crash
Advertisment