/newsnation/media/media_files/2025/10/28/mahagathbandhan-menifesto-2025-10-28-12-09-22.jpg)
Mahagathbandhan Menifesto: मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 4:30 बजे राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन अपना साझा चुनावी घोषणा-पत्र जारी करने वाला है. इस घोषणापत्र पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव कई अहम ऐलान कर चुके हैं. इसमें 10 लाख नौकरियों से लेकर MAA जैसी योजनाएं शामिल हैं. ऐसे में घोषणापत्र को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं कि महागठबंधन के इस चुनावी घोषणापत्र में क्या-क्या ऐलान हो सकते हैं. इस घोषणा-पत्र में राजद और उसके सहयोगी दलों की ओर से बिहार की जनता को बड़े वादे किये जाएंगे, जिनके आधार पर मतदाता इस बार अपना नेतृत्व तय करेंगे.
नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, माली और मोची जैसी मेहनतकश जातियों के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी। #TejashwiYadav#NayaBihar#jobspic.twitter.com/17XL6bhRGO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2025
प्रमुख वादे क्या-क्या हो सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक, घोषणापत्र में नीचे दिए गए बड़े वादे शामिल हो सकते हैं:
- हर घर को सरकारी नौकरी का वादा- मतलब प्रत्येक परिवार में कम-से-कम एक सदस्य को अवसर
- महिलाओं को महीने में 2,500 रुपए की वित्तीय सहायता
- स्वयं-सहायता समूहों में काम करने वाली महिलाओं को 30,000 रुपए प्रति माह की सैलरी
- नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, माली और मोची जैसी मेहनतकश जातियों के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त ब्याज रहित राशि
- 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने का वादा
- स्वास्थ्य बीमा में 25 लाख रुपए तक की कवरेज.
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1,500 रुपए प्रति माह तक ले जाने का प्रस्ताव
- भूमिहीनों को 3 से 5 डिसिमल जमीन आवंटित करने का वादा.
- राज्य में कानून-व्यवस्था पर विशेष फोकस.
- वर्तमान शराबबंदी कानून की पुनः समीक्षा
इनमें से कुछ वादे पहले से मीडिया में आ चुके हैं, जैसे महिलाओं को 2,500 रुपए प्रति माह की सहायता का वादा.
इसके अलावा हर घर में नौकरी. महागठबंधन ने बताया है कि घोषणापत्र में राजद-कांग्रेस-साझेदार दलों के वादे मिलकर होंगे जैसे मुफ्त बिजली और सब्सिडी गैस सिलेंडर.
विरोधियों की प्रतिक्रिया
वहीं, बीजेपी ने इन वादों पर हमला किया है. भाजपा के नेता अजय आलोक ने कहा है कि राजद के इन वादों को मानना 'व्यवहार-योग्य नहीं' है. जैसे ढाई करोड़ सरकारी नौकरी देने का दावा, जब देश में ही इतने अवसर उपलब्ध हैं या नहीं, यह स्पष्ट नहीं. उन्होंने कहा कि यह 'चांद को बिहार में उतारने' जैसा वादा है.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections: मतदान से पहले RJD का बड़ा एक्शन, पार्टी से 27 नेताओं की छुट्टी, सामने आई ये वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us