/newsnation/media/media_files/2025/12/21/johannesburg-shooting-2025-12-21-11-47-20.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में गोलीबारी Photograph: (File Photo)
Johannesburg Shooting: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि रविवार को हुई सामूहिक गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि नौ लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका में सामूहिक गोलीबारी की ये दूसरी घटना है.
बेकर्सडाल टाउनशिप में हुई गोलीबारी
दक्षिण अफ्रीकी पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना बेकर्सडाल टाउनशिप में हुई, जो जोहान्सबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दूर है. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया है कि गोलीबारी के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया. अभी तक गोलीबारी की इस घटना का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. गौतेंग के कार्यवाहक पुलिस आयुक्त फ्रेड केकाना ने बताया कि, "हम अभी भी बयान जुटाने में लगे हैं. हमारी राष्ट्रीय अपराध और प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच चुकी है. प्रांतीय अपराध स्थल प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और स्थानीय आपराधिक रिकॉर्ड केंद्र की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. हमारी गंभीर अपराध जांच टीम, अपराध खुफिया और प्रांतीय अपराध जांच टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है."
दिसंबर के शुरुआत में भी हुई थी गोलीबारी
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में, प्रिटोरिया में एक सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें 12 लोग मारे गए थे, जिनमें बच्चे शामिल थे, जिनकी उम्र 12 और 16 वर्ष थी. इसके अलावा इस गोलीबारी में 13 लोग घायल भी हुए थे. पुलिस के अनुसार, यह गोलीबारी दक्षिण अफ्रीका की प्रशासनिक राजधानी प्रिटोरिया के साउल्सविले टाउनशिप में एक हॉस्टल के अंदर स्थित बार में हुई थी.
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर के बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 11 लोगों की मौत
पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर एथलेंडा माथे ने बताया था कि, "हमें बताया गया है कि कम से कम तीन अज्ञात बंदूकधारी इस हॉस्टल में घुस आए, जहां लोगों का एक समूह शराब पी रहा था और उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी." वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में हत्या की दर दुनिया में सबसे अधिक है. देश में 2024 में 26,000 से ज्यादा हत्याएं हुई थीं. जो औसतन प्रतिदिन लगभग 70 थीं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की आबादी लगभग 62 मिलियन यानी 6.2 करोड़ है और वहां बंदूक रखने के कानून काफी सख्त हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये हत्याएं अवैध बंदूकों से की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Sydney Bondi Beach Shooting: दुनियाभर में यहूदियों को क्यों निशाना बना रहे कट्टरपंथी, जानें क्या है वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us