दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर के बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

दक्षिण अफ़्रीकी पुलिस के अनुसार, इस हमले में 14 लोग घायल हो गए. कई की हालात गंभीर बताई जा रही है. तीन संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश हो रही है

दक्षिण अफ़्रीकी पुलिस के अनुसार, इस हमले में 14 लोग घायल हो गए. कई की हालात गंभीर बताई जा रही है. तीन संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश हो रही है

author-image
Mohit Saxena
New Update
killing

जोहान्सबर्ग के बार में चलीं गोलियां

जोहान्सबर्ग के पास प्रिटोरिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सॉल्सविले में शनिवार को एक अवैध बार में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. यहां पर काफी भीड़ थी. तेज संगीत का फायदा उठाकर हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. कुछ ही मिनटों में यहां पर अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हर तरफ चीखने की आवाजें आने लगीं. अचानक हुई फायरिंग में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक तीन साल का मासूम भी है. वह अपने माता-पिता के साथ यहां पर आया था. पुलिस के अनुसार, संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश हो रही है. इनकी पहचान अभी तक सामने नहीं आ पाई है. 

Advertisment

हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाया

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस के अनुसार, इस हमले में 14 लोग घायल हो गए. कई की हालात गंभीर बताई जा रही है. बयान के अनुसार, मृतकों में तीन नाबालिगों के शामिल होने की बात सामने आई है. यह घटना और भी ज्यादा भयावह हो गई है. फिलहाल पुलिस अभी यह साफ नहीं कर पाई है कि गोलियां बार के अंदर चलाई गई हैं या ये बाहर चलीं. शुरुआती जांच से सामने आया है कि हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाया है. 

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

दक्षिण अफ्रीका में हत्याओं का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर दुनिया की सबसे अधिक हत्याएं होती हैं. यहां पर औसतन 60 लोग रोजना मारे जाते हैं. इस तरह के बार अवैध रूप ये यहां पर चलाए जाते हैं. अधिकतर इन्हीं इलाकों में गैंगवार, अवैध हथियार और शराब रखने की शिकायतें सामने आती हैं. इन घटनाओंं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. कई परिवारो में मातम छाया हुआ है. इस घटना में मात्र तीन साल के बच्चे मौत से पूरे इलाके में गम का माहौल है. पुलिस पर अपराध को रोकने का दबाव बना हुआ है. संदिग्धों की तेजी से तलाश हो रही है. 

ये भी पढ़ें: रूस से रिश्तों पर भारत का US को सीधा संदेश, जयशंकर बोले- देश की कूटनीति किसी को खुश करने को लेकर नहीं बनी

South Africa
Advertisment