/newsnation/media/media_files/2025/11/18/jaishankar-2025-11-18-16-59-27.jpg)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर Photograph: (ANI)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिनों के भारत दौरे पर थे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मामलों पर सहमति बनी.अब ऐसी चर्चा हो रही है ​कि पुतिन की भारत यात्रा से ट्रंप खासे नाराज है. भारत के खिलाफ उनकी नाराजगी बढ़ी है. इस पर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी भारत के रिश्ते रूस के साथ सबसे मजबूत रहे हैं.
दरअसल, एक मीडिया चैनल से बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि किसी भी देश के लिए दूसरे देश के साथ भारत के रिश्तों पर वीटो लगाना पूरी तरह से गलत है. भारत अपनी विदेश नीति को स्वतंत्र रूप से तय करता है. उनका बयान अमेरिका को सीधा संदेश बताया जा रहा है.
जयशंकर का जवाब
जब विदेश मंत्री जयशंकर से पूछा गया कि पुतिन के इस हाई लेवल दौरे से ​अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते कठिन होंगे. इसके जवाब में जयशंकर ने कहा कि वह पुतिन के बारे में निष्पक्ष मूल्यांकन को लेकर पश्चिमी प्रेस के पास नहीं जाने वाले.
जयशंकर का कहना है कि 70-80 वर्षों में दुनिया ने तमाम उतार चढ़ाव देखे, मगर भारत और रूस के रिश्ते सबसे मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि चीन या यूरोप के साथ रूस के रिश्तों और दूसरे देशों के साथ हमारे संबंध में भी में उतार चढ़ाव देखने को मिला. आप इसे लोगों की भावनाओं में देखेंगे.
भारत को अपना लाभ देखना होगा
जयशंकर ने जोर देकर कहा कि भारत को अपने फायदे को देखना होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी देश की कूटनीति किसी देश को खुश करने को लेकर नहीं बनी है. पुतिन बोले, अमेरिका के साथ बातचीत में किसी तरह की कमी नहीं है. यूएस के साथ भारत की ट्रेड डील जल्द पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन में पुतिन ने डिनर में क्या-क्या खाया? सामने आ गया पूरा मेन्यू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us