Operation Sindoor: भारतीय सेना के खौफ से जैश-ए-मोहम्मद ने बदली रणनीति, अब POK की जगह KPK में लगा रहे हैं भर्ती कैंप

Operation Sindoor: भारतीय सेना के खौफ से आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है. पीओके में ट्रेनिंग सेंटर और भर्ती करने वाले जैश ने इस बार केपीके में भर्ती कैंप लगाया है.

Operation Sindoor: भारतीय सेना के खौफ से आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है. पीओके में ट्रेनिंग सेंटर और भर्ती करने वाले जैश ने इस बार केपीके में भर्ती कैंप लगाया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistani Army officers seen in Terrorists funeral Asim Munir sent them

File Photo

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंक के नौ अड्डों को बर्बाद कर दिया था. आतंकियों में भारतीय सेना का इतना खौफ है कि उन्होंने अब अपनी रणनीति ही बदल दी है. आतंकियों ने अपना अड्डा पीओके की जगह खैबर पख्तूनख्वा को बनाया है. रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के शुरू होने के सात घंटे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के गढ़ी हबीबुल्लाह इलाके में भर्ती के लिए मज्मा लगाया था. ये मज्मा जैश-ए-मोहम्मद ने जमीअत-उलेमा-ए-इस्लाम के साथ मिलकर लगाया था. 

Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: नमाजियों के वजह से भारतीय सेना ने 1.30 बजे हमला किया, सीडीएस ने बताई आधी रात में हमले की वजह

जैश के मधुर संबंधों के बारे में बात की

इसमें भारत का मोेस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद इलियास कश्मीरी भी शामिल हुआ था. इस दौरान, उसने आतंकी ओसामा बिन लादेन की शान में कसीदे पढ़े और पाकिस्तानी सेना और जैश के मधुर संबंधों को लेकर बात की. अपने भाषण में उसने कहा कि खैबर-पख्तूनख्वा की धरती ही थी, जिसने लादेन को 11 वर्षों तक शरण दी थी. कंधार हाईजैक के बाद मसूद अजहर पाकिस्तान वापस आया और उसने बालाकोट में अपना अड्डा बनाया, जिस वजह से जैश का पूरा संगठन केपीके का एहसान मानती है.  

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- लश्कर–ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को रिनोवेट करने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने दिए चार करोड़, Operation Sindoor में हुआ था बर्बाद

आतंकियों के जनाजे में शामिल होने पहुंचे थे आर्मी ऑफिसर

भारतीय सेना ने सात मई को जैश-ए-मोहम्मद के मरकज सुभानल्लाह पर अटैक किया था. अटैक में मसूद अजहर का परिवार खत्म हो गया. कई आतंकी भी जहन्नुम पहुंच गए, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने आदेश दिया कि भारत की स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों के जनाजे में सेना के अधिकारी जाएंगे और एयरफोर्स उनको सुरक्षा देगी.   

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: युद्ध में नैरेटिव मैनेजमेंट बहुत जरूरी, आर्मी चीफ बोले- जाकर पाकिस्तानियों से पूछो ऑपरेशन सिंदूर में कौन जीता

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘हमने पाकिस्तान के पांच जेट्स और एक बड़े विमान को ढेर किया’, एयरफोर्स चीफ ने पाकिस्तान की खोली पोल

pakistan Operation Sindoor
Advertisment