Operation Sindoor: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. उन्होंने इस दौरान, पाकिस्तान पर तंज कसा और कहा कि किसी भी युद्ध में नैरिटिव मैनेजमेंट की भूमिका बहुत बड़ी होती है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पाकिस्तानी से पूछो कि ऑपरेशन सिंदूर में कौन जीता और कौन हारा, तो वे कहेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ही आसिम मुनीर फील्ड मार्शल बना है तो पाकिस्तान की ही जीत हुई होगी.
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने लोगों को विश्वास दिलाया
आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने नैरेटिव फैलाकर अपने लोगों को विश्वास दिला दिया है कि भारत के साथ हुए संघर्ष में उनकी ही जीत हुई है. जनरल द्विवेदी ने कहा कि नैरेटिव मैनेजमेंट की मदद से आप घरेलू आबादी, विरोधियों की आबादी और तटस्थ आबादी को प्रभावित करते हैं.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘हमने पाकिस्तान के पांच जेट्स और एक बड़े विमान को ढेर किया’, एयरफोर्स चीफ ने पाकिस्तान की खोली पोल
Operation Sindoor: आईआईटी मद्रास में हुआ कार्यक्रम
दरअसल, आर्मी चीफ ने IIT मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान, उन्होंने कहा कि नैरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम एक ऐसी चीज है, जिसका बड़े पैमाने पर हमें एहसास होता है. क्योंकि जीत मन में होती है और हमेशा मन में ही रहती है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने तरीके से पाकिस्तानी रणनीतिक का मुकाबला किया. हमने अपना संदेश जनता तक पहुंचाया. रणनीतिक संदेश बहुत जरूरी है, इसलिए हमारा पहला संदेश था- न्याय हुआ. दुनिया में हमें जितने भी हिट मिले हैं, उनमें से सबसे अधिक हिट इसी चीज से मिले हैं.
Operation Sindoor: महिला अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर क्या बोले आर्मी चीफ?
सेना प्रमुख ने भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना की दो महिला अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कहा कि रणनीतिक संदेश आसान था, जो दुनिया भर में फैल गया. आर्मी चीफ ने कहा कि दुनिया भर में आप जिन लोगों को देख रहे हैं. उसे एक लेफ्टीनेंट कर्नल और एक एनसीओ ने बनाया है. सबकुछ हमने तैयार किया था. हम इन चीजों पर ध्यान देते थे क्योंकि रणनीतिक संदेश पर भी ध्यान देते थे. क्योंकि नैरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम बहुत जरूरी होता है. इस काम में बहुत समय और मेहनत लगी.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: पी चिदंमबरम के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- आतंकियों को बचाने में जुटी कांग्रेस