Israel Air Strike: गाजा और खान यूनिस में इजरायल ने की एयरस्ट्राइक, 25 लोगों की मौत, 77 घायल

Israel Air Strike: इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में हवाई हमले करना शुरू कर दिया है. इजरायल के ताजा हमलों में 25 लोगों की मौत हुई है. जबकि 77 लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने ये हमले गाजा और खान यूनिस में किए हैं.

Israel Air Strike: इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में हवाई हमले करना शुरू कर दिया है. इजरायल के ताजा हमलों में 25 लोगों की मौत हुई है. जबकि 77 लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने ये हमले गाजा और खान यूनिस में किए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Israel Air Strike

इजरायल ने गाजा में की एयरस्ट्राइक Photograph: (Social Media)

Israel Air Strike in Gaza: इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इजरायली बलों ने बुधवार को गाजा शहर और खान यूनिस में एयरस्ट्राइक की. जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 77 लोग घायल हुए हैं. इससे पहले इजरायल ने मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में भी बमबारी की थी. ये हमले दक्षिणी लेबनान में स्थित फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर किए गए थे. मंगलवार को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी थी.

Advertisment

सीजफायर के बीच इजरायल ने किया हमला

लेबनान के लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल ने अमेरिका द्वारा मध्यस्थता वाले युद्धविराम का उल्लंघन किया और गाजा पर 393 हमले किए हैं. इन हमलों में 280 लोगों की जान गई है, जबकि 672 लोग घायल भी हुए हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने ये हमला तक किया है जब पिछले महीने अमेरिका के मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते का हमास ने कथित तौर पर उल्लंघन किया. उसके बाद इजराइली रक्षा बलों ने गाजा में हवाई हमले किए. जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई.

पीएम नेतन्याहू ने दिया हमले का निर्देष

हमास द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करने बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इजराइली सेना को गाजा पट्टी में तुरंत जोरदार हमले करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया कि सेना गाजा में तुरंत हमले तेज कर दे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल ने अमेरिका को गाजा में हमले करने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया था.

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमास के आतंकवादियों ने तथाकथित पीली रेखा के पूर्व में इजराइली बलों पर हमला किया, जो गाजा के इजराइली कब्जे वाले हिस्से को बाकी एन्क्लेव से अलग करती है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, राफा क्षेत्र में तैनात सैनिक कथित तौर पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और स्नाइपर फायरिंग की चपेट में आ गए. इस हमले के बाद, इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी कि इजराइली रक्षा बलों (IDF) के कर्मियों को निशाना बनाने के लिए हमास को "भारी कीमत" चुकानी पड़ेगी. काट्ज़ ने कहा कि, "इजराइल बड़ी ताकत से जवाब देगा."

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Oath Ceremony: 10वीं बार सीएम बनने की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, जानें पहले कब-कब हुआ ऐसा

ये भी पढ़ें: CM की कुर्सी से पहले D.K. शिवकुमार का बड़ा ऐलान, कांग्रेस में बदलाव की आहट?

Israel air strikes
Advertisment