/newsnation/media/media_files/2025/11/19/deputy-cm-dk-shivakumar-2025-11-19-22-45-47.jpg)
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार Photograph: (ANI)
कर्नाटक के डिप्टी मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष D.K. शिवकुमार ने बुधवार को चौंकाने वाला संकेत दिया. उन्होंने साफ कहा कि वे KPCC अध्यक्ष पद पर स्थायी रूप से नहीं रहना चाहते और अब समय है कि किसी और को यह ज़िम्मेदारी दी जाए. यह बयान राज्य में कथित “CM पावर-शेयरिंग” की चर्चा के बीच आया है.
दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए
शिवकुमार ने एक पार्टी कार्यक्रम में कहा कि वह पिछले 5.5 साल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं और मार्च में यह समय पूरा 6 साल का हो जाएगा. उनके शब्दों में, “मैं यह पद हमेशा नहीं रख सकता. दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए. मैं नेतृत्व में रहूंगा, चिंता मत करो, मैं हमेशा फ्रंटलाइन में रहूंगा.”
राहुल और खड़गे ने रोका था इस्तीफा
मई 2020 में KPCC अध्यक्ष का पद संभालने वाले शिवकुमार ने बताया कि जब वे मई 2023 में डिप्टी CM बने, तब उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया था. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने उनसे पद जारी रखने को कहा. शिवकुमार ने बताया कि वे तब भी “वफादार सिपाही” थे और आज भी रहेंगे.
कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि उन्हें किसी पद से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, बल्कि पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “जहां मैं रहूं, उससे फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी. उम्मीद मत खोइए, मेहनत कीजिए और शक्ति वापस मिलेगी.”
क्या बदलेगा CM?
यह बयान ऐसे समय पर आया जब राज्य में सत्ता साझा करने की कथित डील की चर्चा तेज है. कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच समझौता हुआ था, जिसमें आधे कार्यकाल बाद शिवकुमार को CM बनाया जाना था. कुछ इसे “नवंबर क्रांति” नाम भी दे रहे हैं. हालांकि अभी पार्टी की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us