/newsnation/media/media_files/2025/09/22/benjamin-netanyahu-pm-of-israel-2025-09-22-08-24-29.jpg)
फिलिस्तान को मान्यता देने पर इजरायल ने जताई आपत्ति Photograph: (X@netanyahu)
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले दो साल से युद्ध जारी है. इस युद्ध में गाजा में भारी जान और माल का नुकसान हुआ है. अब इजरायल गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच रविवार को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने एक समन्वित कोशिश के तहत फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दे दी. साथ ही दो राज्य समाधान का आह्वान भी किया. जिसपर इजरायल ने कड़ी आपत्ति जताई है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जॉर्डन नदी के पश्चिम में कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा.
क्या बोले प्रधानमंत्री नेतन्याहू?
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रकाशित एक कड़े शब्दों वाले बयान में, इस कदम की निंदा की है. साथ ही नेतन्याहू ने अपनी अमेरिकी यात्रा के बाद इन देशों को जवाब देने का संकल्प भी लिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि, "कोई फ़िलिस्तीनी राज्य नहीं होगा. हमारी धरती के मध्य में एक आतंकवादी राज्य को थोपने की इस कोशिश का जवाब संयुक्त राज्य अमेरिका से लौटने के बाद दिया जाएगा." इसके साथ ही इजरायली पीएम नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि फिलिस्तीन को मान्यता देकर, वे "आतंकवाद को भारी इनाम" दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे न होने का अपना दृढ़ संकल्प भी व्यक्त किया.
יש לי מסר ברור לאותם מנהיגים שמכירים במדינה פלסטינית לאחר הטבח הנורא ב-7 באוקטובר: pic.twitter.com/YhrfEHjRhZ
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) September 21, 2025
आप आतंक को भारी इनाम दे रहे हैं- नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि, "7 अक्टूबर के भयावह नरसंहार के बाद फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने वाले नेताओं के लिए मेरा एक स्पष्ट संदेश है. आप आतंक को भारी इनाम दे रहे हैं. और मेरे पास आपके लिए एक और संदेश है, ऐसा नहीं होने वाला है. जॉर्डन नदी के पश्चिम में कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा. सालों से मैंने घरेलू और विदेशी, दोनों तरह के भारी दबाव के बावजूद, उस आतंकवादी राज्य के निर्माण को रोका है." बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा कि, "हमने यह दृढ़ संकल्प और चतुर राजनेता के रूप में किया है. इसके अलावा, हमने यहूदिया और सामरिया में यहूदी बस्तियों की संख्या दोगुनी कर दी है और हम इसी रास्ते पर चलते रहेंगे."
Today, Canada recognises the State of Palestine. pic.twitter.com/zhumVJRBfe
— Mark Carney (@MarkJCarney) September 21, 2025
ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने फिलिस्तीन को दी मान्यता
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने रविवार को एक समन्वित प्रयास के तहत फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दे दी. साथ ही द्वि-राज्य समाधान का आह्वान भी किया. हालांकि, तीनों देशों ने कहा कि, हमास को तुरंत अपना अस्तित्व समाप्त करना चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया औपचारिक रूप से स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देता है. ऐसा करके, ऑस्ट्रेलिया फिलिस्तीन के लोगों की अपनी एक अलग राज्य की वैध और लंबे समय से चली आ रही आकांक्षाओं को मान्यता देता है."
ये भी पढ़ें: PM Modi: अरुणाचल और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5100 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
ये भी पढ़ें: GST Reforms: देशभर में लागू हुई GST की नई दरें, जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता?