PM Modi: अरुणाचल और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5100 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्वोत्तर के दो राज्य अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दोनों राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोनजाओं की सौगात देंगे.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्वोत्तर के दो राज्य अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दोनों राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोनजाओं की सौगात देंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Arunachal Pradesh

आज अरुणाचल और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी Photograph: (X@narendramodi)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (22 सितंबर) को एक बार फिर से पूर्वोत्तर के दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. अपने दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि सोमवार का दिन पूर्वोत्तर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अरुणाचल प्रदेश में ऊर्जा, कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य से जुड़ी कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Advertisment

दो मेगा हाइड्रोपावर परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

अपने पूर्वोत्तर दौरे के दौरान पीएम मोदी सोमवार को दो मेगा हाइड्रोपावर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. जिनपर कुल 3,700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी त्रिपुरा दौरे पर 'माता त्रिपुरा सुंदरी' मंदिर परिसर में विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे.

पूर्वोत्तर के दौरे पर पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर यानी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. अरुणाचल के बाद पीएम मोदी त्रिपुरा जाएंगे. जहां वे  'माता त्रिपुरा सुंदरी' मंदिर परिसर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे यहां मंदिर परिसर में विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे.

त्वांग में रखेंगे अत्याधुनिक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला

अपने अरुणाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी त्वांग में सोमवार को एक अत्याधुनिक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला रखेंगे. यह केंद्र 9,820 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. जो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के साथ-साथ सांस्कृतिक और त्योहारों की मेजबानी भी करेंगा. जहां कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. माना जा रहा है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में शुरू होने वाली इन विकास परियोजनाओं से राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा. साथ ही क्षेत्र में कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: 'देश के हर परिवार की खुशियों में इजाफा होगा', PM मोदी के संबोधन से जुड़ीं 10 बड़ी बातें

ये भी पढ़ें: GST Reforms: देशभर में लागू हुई GST की नई दरें, जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता?

PM Modi arunachal pradesh visit PM Modi Tripura Visit Prime Minister Narendra Modi PM modi PM Modi Northeast Visit
Advertisment