'देश के हर परिवार की खुशियों में इजाफा होगा', PM मोदी के संबोधन से जुड़ीं 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने देश के नाम अपना संबोधन दिया. इसमें कई अहम बातें देश के सामने रखी गईं. इस दौरान  उन्होंने देशवासियों को स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी सामान को अपनाना चाहिए.

पीएम मोदी ने देश के नाम अपना संबोधन दिया. इसमें कई अहम बातें देश के सामने रखी गईं. इस दौरान  उन्होंने देशवासियों को स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी सामान को अपनाना चाहिए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi

pm modi Photograph: (social media)

देश में सोमवार यानी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली हैं. इससे एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुभारंभ होगा. कल सुबह देश में जीएसटी की नई दरें लागू होंगी. लोग अपनी मन पंसद की चीजों को आसानी से खरीद पाएंगे. देश के हर परिवार की खुशियों में इजाफा होगा. जानें पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ीं 10 बड़ी बातें.

Advertisment

1.पीएम मोदी ने कहा, नवरात्र से देश में खुशियां बढ़ने वाली हैं. इस जीएसटी बचत उत्सव का लाभ देशवासियों को होने वाला है. देश के विकास में रफ्तार होगी. GST रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को एक्स्लेरेट करने वाला है.  

2.पीएम मोदी ने कहा, कल से सपने पूरे करना और आसान हो जाएगा. देश की वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भविष्य के सपनों को देखते हुए जीएसटी के नए नियम लागू होंगे. इससे कारोबार को आसान बनाना होगा. 

3.पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझे रहते थे. एक शहर से दूसरी जगह सामान भेजना काफी कठिन था. काफी रुकावटें होती थीं. हर जगह टैक्स के विभिन्न नियम होते थे.

4. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि 2014 में टैक्स और टोल का जाल था. 2014 में जनहित और देशहित में GST  को प्राथमिकता दी गई.   

5. हमने हर राज्य की शंका को दूर किया. 2017 में इतिहास रचने की शुरुआत हुई. 

6. पीएम मोदी ने कहा कि 2017 में जीएसटी रिफॉर्म एक बड़ा कदम था. सबको साथ लेकर आजाद भारत का  टैक्स रिफॉर्म किया गया. अब पूरे देश के लिए एक जैसी टैक्स रखा गया. 

7. पीएम मोदी ने कहा कि समय के हिसाब से रिफॉर्म जरूरी था. देश को टैक्स के जाल निकालना जरूरी था. देश अब दर्जनों टैक्स के जाल से मुक्त हुआ. उन्होंने कहा कि ज्यादातर सामान टैक्स फ्री या उन पर केवल 5 फीसदी का टैक्स लगने वाला है. 

8. पीएम मोदी ने कहा, रोजमर्रा की अधिकतर सामान सस्ती होने वाली हैं. 99 फीसदी चीजों पर मात्र पांच फीसदी टैक्स लगाने वाला है. उन्होंने कहा ​कि सरकार ने इस साल मिडिल क्लास को उपहार (12 लाख तक इनकम टैक्स) दिया है.

9. पीएम मोदी ने कहा कि नागरिक देवो भव: के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है. इनकम टैक्स में बदलाव ने मिडिल क्लास के जीवन को बदल दिया. GST कम होने से सपने पूरे करना और आसान होगा.  

10. पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक वर्ष के फैसलों से 2.5 लाख करोड़ की बचत होगी. इस बीच पीएम मोदी ने देशवासियों से मेड इन इंडिया के सामानों को खरीदने की अपील की. 

Newsnationlatestnews newsnation GST PM modi
Advertisment