/newsnation/media/media_files/2025/06/13/5MeqnShqBpaOPseb2u4v.jpg)
इजराइल ने ईरान पर किया हमला Photograph: (Social Media)
Israel Attack: इजराइल ने गाजा पट्टी में तबाही मचाने के बाद अब ईरान पर हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, इजराइली सेना ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान पर हवाई हमला किया. इस दौरान इजराइली सेना ने ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स और मिलिट्री साइट्स पर बम गिराए. इजराइल ने शुक्रवार सुबह खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि उसने ईरान पर हमला कर दिया है. ईरानी मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार सुबह राजधानी तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनी गई.
उधर इजरायल ने कहा कि, वह तेहरान द्वारा मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका के चलते आपातकाल की स्थिति घोषित कर रहा है. इजरायल के एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक, इजरायल ने दर्जनों परमाणु और सैन्य टारगेट पर हमला किया है. वहीं इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल ने ईरान के लिए परमाणु बना रहे वैज्ञानिकों को भी निशाना बनाया है.
BREAKING: Israel is currently striking the capital of Iran pic.twitter.com/HWufUz7gZQ
— Faytuks Network (@FaytuksNetwork) June 13, 2025
परमाणु संयंत्रों और एयरपोर्ट के पास सुनी गई विस्फोटों की आवाज
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ईरान के नतांज और फोर्दो परमाणु संयंत्रों में भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई. इसके अलावा तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी विस्फोट की सूचना है. इस हमले के बाद इजरायल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने चेतावनी दी है कि ईरान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले किसी भी वक्त हो सकते हैं. बता दें कि इजराइल ने ये हमला उस वक्त किया है जब कुछ ही घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'मध्य पूर्व में बहुत जल्द भीषण संघर्ष हो सकता है.'
ट्रंप ने जताई थी युद्ध की आशंका
बता दें कि इस हमले कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, 'मैं नहीं कहूंगा कि हमला तुरंत होगा, लेकिन यह निश्चित रूप से हो सकता है.' ट्रंप के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों को इस बात की गहरी चिंता है कि ईरान पर इजरायल का हमला कभी भी हो सकता है. बता दें कि ईरान ने गुरुवार को यह घोषणा की थी कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को और तेज करेगा. यह घोषणा इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) की ओर से ईरान के खिलाफ पारित उस प्रस्ताव के बाद की गई जिसमें कहा गया था कि तेहरान परमाणु गैर-प्रसार समझौते के पालन में विफल रहा है.
#WATCH | Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu says, "Moments ago, Israel launched Operation Rising Lion, a targeted military operation to roll back the Iranian threat to Israel's very survival. This operation will continue for as many days as it takes to remove this… pic.twitter.com/hY3kEfTYZ3
— ANI (@ANI) June 13, 2025
इजराइल ने शुरू किया ऑपरेशन राइजिंग लॉइन
वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "कुछ ही समय पहले इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया है, जो इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को खत्म करने के लिए एक लक्षित सैन्य अभियान है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक इस खतरे को खत्म नहीं कर दिया जाता और इसे खत्म करने में अभी समय लगेगा."
The Embassy of India in Iran posts an advisory for Indian nationals living in Iran.
— ANI (@ANI) June 13, 2025
"In view of the current situation in Iran, all Indian nationals & persons of Indian origin in Iran are requested to remain vigilant, avoid all unnecessary movements, follow the Embassy’s Social… pic.twitter.com/nxgvL0AtDZ
ईरान में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
ईरान पर हुए हमले के बाद भारत ने ईरान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. ईरान में भारतीय दूतावास ने ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, "ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें."
ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत, PM मोदी आज करेंगे घटनास्थल का दौरा
ये भी पढ़ें: संजय कपूर ने करिश्मा को तलाक के बाद दी थी करोड़ों की एलिमनी, हर महीने दोनों बच्चों के खर्च के लिए भेजते थे लाखों रुपये